कुश्ती संघ अध्यक्ष व भाजपा सांसद ब्रिज भूषण सिंह के ऊपर दिल्ली पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित दर्ज की दो एफआईआर

Text Size:

नई दिल्ली रिपोर्ट/सैयद रागिब अली

बीते तीन माह से आंदोलन कर मांग कर रहीं देश की महिला पहलवानो को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलती दिख रही है। सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि कुश्ती महासंघ अध्यक्ष के और वर्तमान में कैसरगंज से भाजपा सांसद के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जायेगी,और शाम होते होते वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में दो एफआईआर दर्ज भी कर ली गई, एवं एक महीला डीएसपी सहित सात महिला अधिकारियों की एक टीम जांच के लिए बनाई गई है। जिसमें दो एफ आई आर दर्ज की गई हैं जिसमें से एक पोक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज की गई है कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व वर्तमान में गोंडा के कैसरगंज से छ: बार के सांसद बृजभूषण सिंह के ऊपर और भी अपराधिक मामले दर्ज हैं।

जिसमें से आज जो दर्ज हुआ पोक्सो एक्ट का मामला भी है जिसकी जांच विदेश तक जा सकती है। क्योंकि जिस समय की यह घटना बताई जा रही है उस समय उक्त महिला पहलवान विदेश में टूर पर थी, पिछले 3 माह से बृजभूषण सिंह के ऊपर महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए महिला पहलवान पुरजोर तरीके से मांग उठा रही थी जिसमें से आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा कहा गया कि हमने कुश्ती महासंघ अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह पर एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, उधर महिला पहलवानों के समर्थन में जैवलिन थ्रो इन में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा व प्रियंका गांधी सहित कई राजनीतिक हस्तियों का भी साथ पुरजोर समर्थन मिल रहा है।

धीरे-धीरे यह मामला अब और अधिक तूल पकड़ता जा रहा है जिसको नेशनल मीडिया के साथ-साथ इंटरनेशनल मीडिया भी अपनी ओर से कवर कर रहा है महिला पहलवानों के साथ विनेश फोगाट के साथ बजरंग पूनिया व अन्य पहलवान भी जंतर मंतर के प्रदर्शन में मौजूद हैं उधर महिला पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बता दिया है कि हमें दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा नहीं है क्योंकि बृजभूषण सिंह बहुत ताकतवर आदमी है और उनके ऊपर पहले से ही अपराधिक मामले हैं‌। जब 7 दिन लग गए केवल एफ आई आर दर्ज होने में तो दिल्ली पुलिस से किस तरह से इंसाफ मिल पाएगा विनेश फोगाट का आरोप है कि हम यह लड़ाई लंबी लड़ेंगे साथ ही विनेश फोगाट ने सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस का भी शुक्रिया अदा किया उनके हस्तक्षेप की वजह से ही कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर एफ आई आर दर्ज की गई, साथ ही उन्होंने और खेल हस्तियों से भी अपील की कि इस मामले में महिला पहलवानों का साथ दें प्रधानमंत्री को अपील करते हुए विनेश फोगाट ने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार हमारा साथ दे जो अन्याय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पिछले कई सालों से महिला पहलवानों के साथ कर रहे हैं उनको जेल जाना चाहिए। और सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए।

संपर्क करें
Call Now