नई दिल्ली रिपोर्ट/सैय्यद रागिब अली।
दिल्ली में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए दिल्ली के काफी इलाके बाढ़ की गिरफ्त में आ चुके हैं जिसको लेकर अरविंद केजरीवाल एवं उनके विधायक व वॉलिंटियर लगातार लोगों के बीच में संपर्क बनाए हुए हैं और उन्हें हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं लाखों की संख्या में लोग अपने घर बार अपनी आंखों के सामने डूबते हुए देख रहें हैं सरकार उन लोगों के लिए हर संभव मदद पहुंचा रही है एवं उन्हें रहने के लिए शेल्टर व खाने पीने का सामान मुहैया कराया जा रहा है।
ओखला जामिया नगर के इलाके में भी किनारों पर पानी पहुंच चुका है और जो बस्ती में रहने वाले लोग उन्हें भी रातों-रात सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम किया है लगातार मूसलाधार बारिश हुआ व हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी दिल्ली के लिए आफत बनकर सामने आया है दिल्ली के पॉश इलाके भी इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं सिविल लाइन कश्मीरी गेट वजीराबाद जमुना पार के इलाके और ओखला कालिंदी कुंज तक बड़ी भयावह स्थिति देखने को मिल रही है लगातार जमुना का जलस्तर बढ़ रहा है और अपने रिकॉर्ड स्तर से ऊपर जा पहुंचा है 45 वर्षों का रिकॉर्ड टूट चुका है और दो-तीन दिन में स्थिति इसी तरह से बढ़ती रही तो इंडिया गेट और पार्लियामेंट पानी पहुंच सकता है अभी भी लाल किले की दीवारों को पानी टच कर रहा है जिससे दिल्ली में भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है।
25% तक पीने के पानी की सप्लाई में कटौती की गई है क्योंकि जिन इलाकों में बाढ़ आई हुई है वहां पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।वह सभी बाढ़ क्षेत्र में डूब चुके हैं इधर ओखला क्षेत्र में पहलवान चौक,जामिया नगर, धोबी घाट,व खलीलुल्लाह मस्जिद के पास में रहने वाले लोग इस बाढ़ से प्रभावित हैं। और जो किनारे बसे हुए लोग हैं उन्हें आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान व आप पार्टी के पार्षद प्रत्याशी आरिज़ खान लगातार उनसे संपर्क बनाए हुए हैं व उनके लिए खाने पीने की सुविधा व रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है प्रशासन लगातार मुस्तैदी से लगा हुआ है साथ में और संस्थाएं भी काम कर रही हैं। इससे पहले कभी दिल्ली ने ऐसे हालात नहीं देखे थे लेकिन अब स्थिति कल रात से कंट्रोल में नजर आ रही है अभी तक जलस्तर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है लेकिन आगे कुछ कह नहीं सकते अगर और बारिश हुई तो स्थिति विकराल रूप ले सकती है।