Delhi News:अम्रतपाल सिंह के साथियों की धरपकड़ तेज़, पंजाब पुलिस के साथ राष्ट्रीय एजेंसियां सक्रिय।

Text Size:

नई दिल्ली:/ रिपोर्ट सैयद रागिब अली।

पिछले कुछ दिनों से वारिस पंजाब दा संगठन के लोग व उसके मुखिया अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस व राष्ट्रीय एजेंसियां के राडार पर हैं,और उनकी गिरफ्तारियां हो रही है,अब तक इस संगठन से 200 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अमृतपाल सिंह की भी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है ।

इस कथित संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों को राष्ट्रीय एजेंसियां कभी भी पकड़ सकतीं हैं, सूत्रों के अनुसार उधर अमृत पाल सिंह भी नेपाल के रास्ते देश से बाहर भागने की फिराक में है और राष्ट्रीय एजेंसियां भी उसके संगठन की हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार खालिस्तान की मांग करने वाले और कई संगठनों से मिलकर वारिस पंजाब दा संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह भारत भारतीय एजेंसियां को चुनौती देना चाहता है लेकिन समय रहते भारत सरकार ने इनकी गतिविधियों को विराम लगाने का काम किया और अमृतपाल सिंह खुद भी अब किसी भी समय राष्ट्रीय एजेंसियौं की पकड़ में आ सकता है।

संपर्क करें
Call Now