दिल्ली न्यूज:भाजपा की कोसर जहां बनी हज कमेटी चेयरमैन,आप पार्टी को झटका,कांग्रेस पार्टी के पार्षद ने कर दिया खेल

Text Size:

नई दिल्ली रिपोर्ट/एस रागिब

भारतीय जनता पार्टी से संबंध रखने वाली कौसर जहां दिल्ली हज कमेटी की बनी चेयरमैन, इससे आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, ताजदार बाबर के बाद दूसरी महिला बनी हज कमेटी की चेयरमैन कौसर जहां, गौतम गंभीर और मोहम्मद साद ने कौसर जहां को वोट दिया, 6 जनवरी को दिल्ली प्रदेश हज कमेटी का गठन किया गया था, जिसमें गौतम गंभीर समेत भाजपा के दो,आप पार्टी के दो विधायक व कांग्रेस पार्टी के एक पार्षद नाजिया दानिश को शामिल किया गया, उपराज्यपाल ने 3 साल के लिए हज कमेटी का गठन किया था जिसमें भाजपा के सांसद गौतम गंभीर आप के दो विधायक हाजी यूऩुस व अब्दुल रहमान, तथा वहीं इसके साथ कांग्रेश की जामिया नगर ओखला से पार्षद नाजिया दानिश को कमेटी का सदस्य बनाया गया था।

बता दें कि हालिया में आप पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया था कि मेयर चुनाव के लिए कांग्रेस सदन से बाहर रहेगी और इसीलिए कांग्रेश की नाजिया दानिश को हज कमेटी का मेंबर बनाया गया है।इसी कड़ी को देखते हुए हज कमेटी के चेयरमैन के चुनाव में कांग्रेस के पार्षद की गैरहाजिर रहने पर ही भाजपा को हज कमेटी चेयरमैन का पद प्राप्त हुआ और इसी प्रकार मेयर पद चुनाव में भी कांग्रेस के पार्षद चुनाव से गैरहाजिर रह सकते हैं जिसका सीधा फायदा भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट को होगा आप पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज पहले ही आशंका जताई थी।

संपर्क करें
Call Now