रिपोर्ट रागिब अली…
दिल्ली हाईकोर्ट का बीजेपी के बड़े नेता शाहनवाज हुसैन पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज करने का दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश।
एक पुराने मामले में हाईकोर्ट का यह फैसला आया है जिसमें अब शाहनवाज हुसैन की परेशानी बढ़ती हुई नज़र आ रही है।2014 से शाहनवाज हुसैन बीजेपी में हाशिए पर चले गए लेकिन फिर उनको 2साल पहले बिहार में नीतीश कुमार के साथ बीजेपी गठबंधन की सरकार में मंत्री बनने का अवसर मिला लेकिन अब बिहार में भी एनडीए गठबंधन की सरकार गिरने के बाद अब वह मंत्री भी नहीं रहे।
दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने आदेश में यह रेखांकित किया है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में तीन महीने के भीतर कार्यवाही कर दिल्ली हाईकोर्ट को अवगत कराये।यह मामला निचली अदालत में चल रहा था लेकिन अब दिल्ली हाईकोर्ट ने पिड़ित महीला को न्याय देते हुए यह आदेश दिया है जिससे मंत्री शाहनवाज हुसैन और बीजेपी दोनों की मुश्किल बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।