Delhi Elections2025 बीजेपी के अरमानो पे पानी फेरेगी ओखला की अवाम .. केजरीवाल के काम को समर्थन देगी जनता: अमानतुल्लाह खान विधायक आप…

Text Size:

New delhi Editor in cheif. S.Raghib ali.

5 फरवरी को होने वाले मतदान के दिन ओखला विधानसभा ही नहीं पूरी दिल्ली प्रदेश में एक बार फिर केजरीवाल की सरकार बनने जा रही है ये कहना है ओखला आप विधायक अमानतउल्ला खान का, आप पार्टी को भारी जन समर्थन प्राप्त हो रहा है और हम फिर एक बार जनता के समर्थन से दिल्ली में सरकार बना रहे हैं इस चुनाव में बीजेपी ने केवल नकारात्मक चुनाव अभियान चलाया है कोई विकास की बात नहीं की है कि दिल्ली की जनता विकास चाहती है स्वास्थ्य एजुकेशन रोड लाइट पानी रोजगार चाहती है।वहीं बीजेपी मुद्दे से भटका कर चुनाव लड़ रही है तथा भाई को भाई से लड़ा कर चुनाव जीतना चाहती है इन सब बातों से जनता तंग आ चुकी है वो केवल काम चाहती है बीजेपी अपने चुनाव को एक ही तरह से केवल लड़ना जानती है केवल फूट डालो और राज करो विकास के रास्ते से चुनाव लड़ ही नहीं सकती बीजेपी एक भी राज्य की सरकार दिल्ली मॉडल की तरह नहीं है इस बार ओखला के चुनावों में भी उनकी येही कोशिश राही है भाई को भाई से लड़ाने की लेकिन ये जनता है जो सब जानती है बीजेपी का मकसद केवल नफ़रत फेलाने का रहा है लेकिन इस बार भी केजरीवाल को हर वर्ग का वोट मिल रहा है और इस से बीजेपी में बोखलाहट साफ दिख रही है।आप पार्टी दिल्ली में फिर से सरकार बनाने जा रही है

संपर्क करें
Call Now