नई दिल्ली रिपोर्ट/रागिब अली
साउथ दिल्ली के पालम इलाके की घटना जहां एक ही घर से 4 शव बरामद होने से इलाके में कोहराम मच गया। सूत्रों ने बताया कि बेटे ने ही अपने माता-पिता दादी और बहन की हत्या की है पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। तथा अपराध में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस तत्परता से हत्या के कारणों के जांच कर रही है। देश की राजधानी एक बार फिर जघन्य हत्याकांड से दहल चुकी है। जहां दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के पालम इलाके के एक घर से आज सुबह एक ही परिवार के चार शव मिलने से सनसनी फैली हुई है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का नहीं हत्या का लगता है जिसकी वजह पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार उसी परिवार के लड़के ने अपने माता-पिता बहन व दादी की हत्या की है फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पालम के राज नगर पार्ट 2 इलाके के एक घर से मंगलवार रात 10 बजकर 31 मिनट पर सूचना मिली तथा पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इसी परिवार के एक लड़के को हिरासत में लिया, आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया।