कांग्रेस/राजस्थान/संकट: गहलोत और पायलट गुट आमने सामने,अजय माकन व खड़गे दिल्ली हाईकमान को सोंपेंगे रिपोर्ट…

Text Size:

नई दिल्ली/रिपोर्ट,रागिब अली…

राजस्थान में हालिया घटनाक्रम के अनुसार दिल्ली हाईकमान ने कांग्रेस पार्टी ने अपने दो वरिष्ठ नेता अजय माकन व मल्लिका अर्जुन खड़गे को विधायकों व अन्य नेताओं का मन टटोलने भेजा था लेकिन बात बनती हुई नजर नहीं आ रही है गहलोत ने इस्तीफा देकर और पेचीदा बना दिया है।

और यह नई स्थिति कांग्रेस पार्टी के लिए पैदा कर दी है जहां सीडब्ल्यूसी में चुनाव प्रक्रिया कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए चल रही है वही इस बीच राजस्थान में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर गहलोत ने दबाव बनाने की कोशिश की है।

गहलोत गुट के विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी व अन्य विधायक लगातार सचिन पायलट पर भी आरोप लगा रहे हैं कि 2020 में उन्होंने पार्टी तोड़ने की कोशिश की थी और पार्टी उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाने में दिलचस्पी दिखा रही है नए नए आरोप मढे जा रहे हैं एक दूसरे के ऊपर, जहां एक खेमा गहलोत गुट का है वहीं दूसरा खेमा सचिन पायलट का, लगभग पूरी तैयारी कांग्रेस की ओर से अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए कर ली गई थी। और गहलोत को भी लगभग मना लिया गया था, इस नए ताजा घटनाक्रम से स्थितियां बदल रही हैं कई कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भी अशोक गहलोत को अब राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ से बाहर करने के लिए आवाज उठा रहे हैं और लगातार सोनिया गांधी से अपील कर रहे हैं की अशोक गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष ना बनाया जाए।

क्योंकि पार्टी के नियम अनुसार गहलोत ने असंवैधानिक काम किया है अब फैसला सोनिया गांधी को लेना है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के लिए क्या भूमिका तय हो पाती है और उधर सीडब्ल्यूसी का चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष का ताज किसके सर सजता है।

संपर्क करें
Call Now