नई दिल्ली रिपोर्ट/सैयद रागिब अली
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुए जमीन विवाद के कारण 6 लोगों के जघन्य हत्याकांड में उत्तर प्रदेश के योगी प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करके प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाने के लिए एक कड़ा संदेश दिया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर देवरिया जिले में कार्यरत एसडीएम समेत एवं थाना अध्यक्ष और पुलिसकर्मियों सहित 15 लोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सजग हैं उन्होंने अधिकारियों को साफ संदेश दिया है कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने अपराध व अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं एवं प्रदेश की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को तुरंत एवं सख्त एक्शन लेने के आदेश दिए हैं। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पिछले दिनों हुए 6 लोगों के हत्याकांड में आरोपियों की धर पकड़ एवं अधिकारियों की ढीले रवैया पर यह एक सख्त कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई है एवं प्रदेश में अपराध रोकने के लिए योगी आदित्यनाथ का यह अच्छा कदम है। जिससे अपराधियों में एक खौफ पैदा होगा।