चिरमिरी । चिरमिरी पुलिस ने चोरी के 25 हजार रुपये के तांबे के केबल के साथ चोरी के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । ज्ञात हो बिजली का केबल चोरी होने के कारण पिछले दो दिनों से गोदरीपारा क्षेत्र में दो दिनों से बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप्प हो गई थी ।
मामले की जानकारी देते हुए चिरमिरी थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने बताया कि बीते 20 अगस्त को कुरासिया कॉलरी के सुरक्षा गार्ड सरजू साय ने चिरमिरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19-20 अगस्त की दरम्यानी रात कुरासिया के न्यू पावर हाउस में डियूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी के द्वारा भोर करीब 04.00 बजे जरिये मोबाईल से सूचित किया कि न्यू पावर हाउस कुरासिया कमरे के बाहर बिजली के चालू लाईन के केबल को तीन-चार अज्ञात चोर आकर काटकर ले गए है । केबल तार लगभग 30 मीटर है तथा उसकी कीमत करीब 25,000 रुपये है ।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर चिरमिरी पुलिस ने अपराध क्रमांक 309/2023 धारा 379,34 भा.द.वि. कायम कर मामले को विवेचना में लिया और हालात से अपने वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया । जिसके बाद एमसीबी एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में एडिशनल एसपी निमेश बरैया एवं सीएसपी पी. पी. सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी चिरमिरी दीपेश सैनी के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में चोरी गये केबल एवं अज्ञात चोरो की पतासाजी शुरू की । इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि बचरा पोड़ी का एक व्यक्ति जिसका नाम विजय कुमार है, वह 19 अगस्त को चिरमिरी आया था उसका हाथ जला हुआ है समभवतः वही अपने साथियो के साथ तांबा केबल चोरी करने गया होगा जहां करेंट से उसका हाथ जला होगा ।
इस सूचना पर चिरमिरी पुलिस ने विजय कुमार का पता तलाश कर उसके साथियो फैजान रज्जा उर्फ गोलू, देवा देवार एवं सूरज दास उर्फ मांगा को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ किया । उन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा बताये कि चालू लाईन केबल काटते समय आग की चिंगारी से विजय का हाथ, चेहरा, गला जला है। प्रार्थी एवं गवाह तथा आरोपीयो के मेमोरण्डम के आधार पर प्रकरण में धारा 394 भादवि अकर्षित होने पर धारा 394 भादवि जोडी गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी फैजान रजा उर्फ गोलू से पीवीसी ऑरमड केबल एवं घटना में प्रयुक्त टांगी, आरोपी देवा देवार से आरी हेक्सा ब्लेड, आरोपी सूरज दास से टार्च तथा आरोपी विजय कुमार से घटना में प्रयुक्त टांगी को जब्त किया । जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेश सैनी के साथ एएसआई नयन साय पैकरा,
प्रधान आरक्षक संजय पाण्डेय, विश्वनाथ सिंह, सुरेश गौड़, आरक्षक अम्बुज सिंह, शाहिद परवेज, सैनिक रामजी गुप्ता एवं रतनेश की सराहनीय भूमिका रही।