चिरमिरी/एमसीबी: मतदाताओं को जागरूक करने 600 बच्चे, शिक्षक – शिक्षिकाओं सहित चिरमिरी के गली-गली में भ्रमण कर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु किया प्रेरित….

Text Size:

रैली और संकल्प लेकर बच्चों ने किया मतदाताओं को जागरूक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले के निर्देशन एवं जिला कलेक्टर एमसीबी नरेंद्र दुग्गा के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल अधिकारी राकेश सूर्या के नेतृत्व में चिरमिरी में संयुक्त रूप से बालक उ0मा0विद्यालय चिरमिरी ,कन्या उ0 मा0 विद्यालय चिरमिरी, कन्या उ0 मा0विद्यालय गोदरीपारा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़ा बाजार और प्राथमिक शाला चिरमिरी के लगभग 600 बच्चों एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं के संयुक्त सहभागिता से चिरमिरी के गली-गली में गगनचुम्मी नारों के साथ मतदाताओं को जागरूक करने का अभिनव प्रयास किया गया। चिरमिरी के गलियों से गुजरते हुए बच्चों ने मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु आह्वान किया।

रैली बड़ा बाजार चिरमिरी की गलियों से गुजरते हुआ खेल मैदान में समाप्त हुआ। रैली का नेतृत्व शिक्षक मंगल सिंह, भारत जायसवाल ,श्रीमती एम लक्ष्मी, कमल नायक, अंकुर लहरी, विजयलक्ष्मी मिश्रा, श्रीमती स्वाति मिश्रा ,सुश्री पुष्पा साइमन ,अंजन पाहन और लोकेश्वर साहू ने किया।

खेल मैदान के परिसर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी खडगवा जितेंद्र गुप्ता क0 उ0माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश मिश्रा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ,बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य बलविंदर सिंह,कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य भगवत सिंह एवं शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति में मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया।

सभी अतिथियों के स्वागत उपरांत विकासखंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को मतदाता जागरूकता संकल्प दिलवाया एवं आह्वान किया कि भारत के लोकतंत्र के निर्माण में शत प्रतिशत मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक श्रीमती लक्ष्मी ,मनीषा श्रीमती रूपा सोनी ,अनामिका खरे ,के०जगन्नाथ रेड्डी, निलेश मिश्रा ,सुरेश नेताम , राणा प्रताप और ज्ञानेंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश सूर्या ने किया।

संपर्क करें
Call Now