मुस्लिम युवक से अड़ीबाज़ी करके 5 हज़ार रुपए मांगने वाले आरोपी पर थाना लालबाग में प्रकरण दर्ज

Text Size:

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)

बुरहानपुर के रहने वाले और रावेर से बुरहानपुर आ रहे मुस्लिम युवक से बहादरपुर के पास शुक्रवार को अड़ीबाज़ी करके ₹5000 मांगने वाले एक आरोपी संजय सांवले निवासी शिकारपुरा बुरहानपुर पर पर थाना लालबाग बुरहानपुर में धारा 341, 294,327 भारतीय दंड विधान के तहत प्रकरण दर्ज करने का मामला सामने आया है। सामाजिक कार्यकर्ता उज़ैर नक्काश ने बताया कि शुक्रवार को लगभग 6:30 शाम में मगरिब में हमारे कुछ साथी रावेर से आ रहे थे। अब्दुल रहमान आजाद नगर. अनीस अंसारी.मकसूद खान. रामचंद्र इन लोगों का इफ्तार का टाइम लोनी में हुआ। यह पानी पीने रुके इतनी देर में एक व्यक्ति संजय साल्वे शिकारपुरा इनको आकर धमकाने लगा। अब्दुल रहमान की आंखों में काजल लगाया। नारा लगाने की धमकी दिया और उनके हाथ पैर तोड़ने की धमकी दिया। उसी दौरान पीड़ित साथियों का फोन ग्रुप के साथियों को आया। ग्रुप के साथियों ने रणनीति बनाकर उनसे कहा किसी तरीके से आप सिंधी बस्ती तक आ जाओ और उसकी पहचान कर लो। किसी तरीके से उसको सिंधी बस्ती में रोका गया और ग्रुप के साथियों ने आपसी सलाहकार के आरोपित व्यक्ति को लालबाग थाना ले गए, जहां फरियादी मकसूद खां पिता स्वर्गीय मूसा खां एवं रहमान मोहम्मद इदरीस की शिकायत पर लालबाग पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 341 294,327 प्रकरण दर्ज कर आरोपित व्यक्ति की पिटाई भी की गई। उज़ैर नक्काश ने बताया कि इस मामले में थाना लालबाग पुलिस प्रशासन ने पीड़ितों की भरपूर मदद की और तत्काल प्रकरण दर्ज कर लिया। इस मामले में उज़ैर नक्काश, नौशाद अली सेठ मोहम्मद अली अंसारी, लालबाग पार्षद प्रतिनिधि हफीज़ मंसूरी और सैयद रफीक का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।

संपर्क करें
Call Now