“रिवाल्वर दीदी”के नाम से मशहूर कानपुर की मेयर पर केस दर्ज, अनोखा है मेयर का अंदाज
3 years ago
Author : Midday Mirror
Share Post
Text Size:
रिपोर्ट…एस क़ादरी.
“रिवाल्वर दीदी”और “रिवाल्वर अम्मा” के नाम से मशहूर कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है।
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान में ईवीएम के साथ सेल्फी लेने पर मेयर के खिलाफ चुनाव आयोग ने केस दर्ज किया है। प्रमिला पांडे को अपने दबंग अंदाज के लिए जाना जाता है।मेयर बनने से पहले वह पार्षद थीं।जो अपनी जीप में लायसेंसी रिवाल्वर के साथ इलाके में घूमा करतीं थीं। प्रमिला पांडे कानपुर में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं।वह साड़ी पहनती हैं और साड़ी के साथ लायसेंसी रिवाल्वर लगाकर घूमती थीं। उनके इस अंदाज की वजह से लोगों में उनका नाम रिवाल्वर दीदी के नाम से जाना जाता है। तीसरे चरण के मतदान के दिन मतदान केंद्र में ईवीएम के साथ उन्होंने अपनी फोटो शेयर की जिसकी वजह से डीएम कानपुर ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मामले का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। कानपुर की जिला मजिस्ट्रेट ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “श्रीमती प्रमिला पांडे के खिलाफ हडसन स्कूल मतदान केन्द्र पर मतदान केन्द्र की गोपनीयता भंग करने की धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। मेयर जब वोट डालने गई तब उनके हाथों में कमल का फूल भी था जो कि भाजपा का चुनाव चिन्ह भी है। हालांकि 65 वर्षीय कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे का का कहना है कि उन्होंने कुछ भी ग़लत नहीं किया।