महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला, आम आदमी पार्टी ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम को सौंपा ज्ञापन

Text Size:

“आप” प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने शिक्षा मंत्री से की दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

घटना की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर दर्ज हो SC/ST एक्ट: कोमल हुपेंडी, आप प्रदेश अध्यक्ष

मध्यान भोजन रसोईया कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष नीलू ओंगरे के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर आम आदमी पार्टी ने शिक्षा मंत्री प्रेम सिंहसाय टेकाम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी एवं कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री से दोषियों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

“आप” प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ज्ञापन में कहा कि अनुसूचित जाति की महिला नीलू को आंदोलन के दौरान पुलिस ने उन्हें जबरिया गिरफ्तार किया और उनके साथ जुम्मा झटके की गई। इस दौरान महिला के अंतरंग अंगों का सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन हुआ, जिससे उसके निजता का उल्लंघन हुआ है। उन्होंने कहा कि यह नारी शक्ति का अपमान है.

कोमल हुपेंडी ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों पर एससी/एसटी एक्ट व नारी अपमान का अपराध दर्ज करा कर महिला को न्याय देने की मांग की है.

संपर्क करें
Call Now