34 वर्ष पूर्व मृत व्यक्ति का 2008 में मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर,, फर्जी तरीके से ज़मीन की खरीदी बिक्री का मामला आया सामने,,

Text Size:

सूरजपुर: जमीन के लालच में एक शख्स को कागजों में दोबारा मार दिया गया और उसके परिजनों के नाम की प्रॉपर्टी को पॉवर ऑफ अटर्नी बनवा कर बेच भी दिया,,यह हैरतअंगेज मामला सूरजपुर जिले के डुमरिया गांव में देखने को मिला है,,जहां एक जालसाज सचिव समेत चार लोगों ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर जमीन का पॉवर ऑफ़ अटर्नी अपने साथी के नाम कर ली,,जबकि जिस जमीन को सचिव ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर बेच दिया, उस जमीन के हकदार मृतक के भाई हैं,,,और वह लोग पिछले एक साल से अपने हक की लड़ाई के लिए पुलिस थाना एसपी कार्यालय समेत सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटने को मजबूर हैं,,मगर इंसाफ है कि मिलती नहीं और सरकारी फाइल है कि आगे बढ़ती ही नहीं,,,,

दरअसल मामला जिला मुख्यालय से 05 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ गांव डुमरिया का है,,जहाँ सूरजपुर भैयाथान रोड के डुमरिया में शिवा पनिका की 52 डिसमिल ज़मीन थी,,वहीँ शिवा पनिका की मृत्यु 1989 में ही हो गईं थी,,जहाँ ज़मीन में रोड पर होने से कीमती थी जिसकी वजह से दलालों की नज़र इस पर पड़ी थी,,डुमरिया पंचायत के सचिव व उसके साथियों की नज़र ज़मीन पर पड़ी,,और अपने साथियों के साथ मिलकर मृतक शिवा पनिका का 2008 का मृत्यु प्रमाण पत्र व पॉवर ऑफ अटर्नी व कूटरचित दस्तावेज बनवाकर

2022 में 52 डिसमिल जमीन को किसी रसूखदार व्यक्ति को करोड़ो रूपये में बेच दिया,,जब इसकी जानकारी मृतक शिवा के अन्य भाइयों को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत सरगुजा आईजी, सूरजपुर कलेक्टर, सूरजपुर पुलिस अधीक्षक समेत कोतवाली थाने में कई गई है,,हलाकि इस मामले में पुलिस FIR करने से कतरा रही है बात आवेदन तक सीमित है,,तो पीड़ितों को भी यही लग रहा कि पुलिस भी ज़मीन दलालों या ज़मीन खरीदने वाले रसूखदार के प्रभाव में आ गई है,,

वहीँ इस पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी का कहना है कि डुमरिया के दो व्यक्तियों ने शिकायत का आवेदन दिया है,,जिसमे एक सचिव व उसके साथियों के द्वारा मिलकर फर्जी तरीके से ज़मीन की बिक्री कर दी है,,मामले में जांच जारी है,,

बहरहाल सचिव के लिए जमीन की जालसाज़ी कोई नई बात नहीं है,,पूर्व में भी एक जीवित महिला को कागजो में मृत घोषित कर करोड़ो की ज़मीन पर हाथ साफ़ कर दिया था,,हलाकि इस मामले में सचिव को जेल तक जाने की नौबत आ गई थी पर अपने रसूखदार संबंधों की वजह से,, फ़िलहाल ज़मानत पर बाहर है,,

संपर्क करें
Call Now