बुरहानपुर के रोटी बैंक ने किया फिर एक नवाचार, पुलिस की मदद से लापता बुजुर्ग महिला को उसके परिवार से मिलाया

Text Size:

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)

बुरहानपुर के उपनगर लालबाग का रोटी बैंक किसी परिचय का मोहताज नहीं है। यहां वृद्धा आश्रम में बेसहारा बुजुर्गों को मुफ़्त भोजन कराने के साथ-साथ यहां के प्रबंधक अपने सामाजिक और नैतिक दायित्व का निर्वहन भी समय-समय पर करते हैं, जो एक नवाचार होता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोटी बैंक वृद्धश्रम में विगत कई महीनों से आश्रय लिए पछत्तर वर्षीय कलाबाई को अचानक उसके सपने में उसका पोता आया और यह वृद्ध महिला अपने घर जाने के लिए तड़पने लगी

पिछले वर्ष बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन के आरपीएफ सहायक निरीक्षक श्री दिनेश चौधरी को एक बुजुर्ग महिला स्टेशन पर कई दिनों से भटकती नज़र आ रही थी, तो आरपीएफ के श्री दिनेश चौधरी ने उसे रोटी बैंक वृद्धाश्रम के हवाले कर दिया। वह भूखी, प्यासी, बीमार और डरी हुई थी अपना स्वंय का नाम गांव पता बताने में भी असमर्थ थी।कई महीनों तक आश्रम में रहकर आश्रम के अन्य बुजुर्गो से घुलमिल कर मज़े से रहते हुए एक दिन उसे एक रात एक सपना आया और उसे खुद का नाम और गांव का नाम याद आ गया। महाराष्ट्र के धुलिया जिले के शिंदखेड़ा तहसील के खलाने ग्राम की इस महिला की जानकारी रोटी बैंक वृद्धाश्रम के मैनेजर संजयसिंह शिन्दे ने उनके पत्रकार मित्र रितेश बाविस्कर के जीजाश्री रामकृष्ण देवेरे को दी, जोकि इस बुजुर्ग महिला के गांव के करीब रहते हैं। पुष्टि होने पर रोटी बैंक मैनेजर संजयसिंह शिन्दे ने इस पुरे घटनाक्रम को लालबाग पुलिस थाने के अजय वारुडे को दी तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेकर जळगाव क्राइम ब्रांच के हेडसाब राजेन्द्र पाटिल जी से कहकर उक्त बुजुर्ग महिला के गांव के पुलिस थाना अधिकारी से बात की।तब इस बुजुर्ग महिला के पोता पोती की विस्तृत जानकारी मिलने पर अब उनका परिवार कल बुरहानपुर आ रहा है।

इसके पूर्व भी रोटी बैंक द्वारा उड़ीसा और रीवा के एक बुजुर्ग को उनके घर पहुंचाया है।रोटी बैंक मैनेजर संजय सिंह शिन्दे ने बताया कि रोटी बैंक द्वारा विगत तीन वर्षो से शहर के निराश्रित बुजुर्गो को रोज़ निशुल्क ताज़ा भोजन उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। अब तक रोटी बैंक द्वारा तीन लाख से ज़्यादा टिफिन वितरित किये जा चुके हैं। रोटी बैंक की यह निशुल्क सेवा शहर के हजारों दानदाताओं के सहयोग से संचालित हो रही है।

संपर्क करें
Call Now