बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी )
बुरहानपुर जिला अधिवक्ता संघ द्वारा नवागत प्रधान जिला न्यायाधीश महोदया श्रीमती अशिता श्रीवास्तव का स्वागत किया गया। साथ ही इनके पति श्री संजीव श्रीवास्तव जिला न्यायाधीश महोदय, दतिया का स्वागत अभिनंदन किया गया। स्वागत उद्बोधन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बुरहानपुर जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री युनूस पटेल, वरिष्ठ अधिवक्ता गण सर्वश्री एस मजीद एवं संतोष देवताले, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानपुर के सचिव श्री आशुतोष शुक्ल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में अधिवक्तागण के अतिरिक्त बुरहानपुर के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री तपेश कुमार दुबे, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री आर के पाटीदार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती कल्पना मरावी, न्यायाधीश श्री देवेश मिश्रा,श्री अजय कुमार यदु, श्री गुरूवेन्द हुरमाडे, श्री आर के भद्रसेन,सुश्री आरती गौतम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर सत्र न्यायाधीश श्री आशुतोष शुक्ल उपस्थित थे। नवागत न्यायाधीश का पदाधिकारियों में सर्वप्रथम अध्यक्ष युनूस पटेल, सचिव विनोद काले, उपाध्यक्ष मनोज मेहरा,सह सचिव भूपेन्द्र कुमार जूनागढे, वरिष्ठ अधिवक्ता असलम अहमद खान, जिला लोक अभियोजक श्याम देशमुख, शांताराम वानखेड़े, नितीश गुप्ता, दीपक उमाले, हेमंतसिंह पाटील आदि द्वारा पुष्टाहार व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर के अध्यक्ष श्री यूनुस पटेल ने बताया कि बुरहानपुर जिला अधिवक्ता संघ में ऐतिहासिक रूप से पहली बार पति,पत्नि के रूप में पधारे दोनों जिला न्यायाधीश का स्वागत करने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन बुरहानपुर जिला अधिवक्ता संघ के सचिव विनोद काले ने किया एवं बुरहानपुर अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष एडवोकेट मनोज मेहरा ने आभार माना।