नई दिल्ली, रिपोर्ट-सैयद रागिब अली
आज से भारत मंडपम में होने जा रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए जीत का ताना-बाना बुनेगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम के अंतिम दिन 12000, कार्यकर्ताओं को 400 सीटों की जीत का मंत्र देंगे। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री दोनों दिन शामिल रहेंगे। पिछले चुनाव के मुकाबले आगामी लोकसभा चुनाव में 10% वोट शेयर बढ़ाने की कवायद की जा रही है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में केन्द्रीय योजनाओं के सभी लाभान्वितों के साथ हर ग्राम तक पहुंचने के लिए जो कार्यक्रम पहले से चल रहे हैं उनकी रिपोर्टिंग भी होगी। इसके अलावा हर बूथ मजबूत करने के लिए रणनीति पर भी चर्चा होगी। सीटों की बढ़त के लिए नये कार्यक्रम की घोषणा भी की जायेगी। सभी राज्यों की राज्य स्तरीय समीक्षा एवं पार्टी संगठन के कार्यो की अलग से समीक्षा होगी।
प्रधानमंत्री मोदी देंगे जीत का मंत्र दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी भाजपा के लिए 370+ एवं एनडीए के लिए अबकी बार 400 पार का मंत्रा देंगे।
पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि संभावना वाले राज्यों जिसमें सीटें बढ़ाई जा सकती है उन राज्यों की रणनीति पर विशेष चर्चा एवं मंथन होगा।