BJP ने 195 नाम पर लगाईं मुहर,कई मौजूदा सांसदों का टिकट कटा,दो मुख्यमंत्री को भी लोकसभा का टिकट

Text Size:

नई दिल्ली रिपोर्ट: सैयद रागिब अली।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए 195 नामों की सूची जारी कर दी। जिसमें कई चौंकाने वाले निर्णय दिखाई दिए कुछ मौजूदा सांसदों के टिकट भी काटे गए तथा कुछ पार्टी ने नए लोगों पर विश्वास जताया।57 ओबीसी, 28 महीला,27 अनुसूचित जाति,18 अनुसूचित जनजाति, के लोगों पर दांव लगाया गया है। उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्री वह दो मुख्यमंत्री को भाग्य आजमाने का मौका दिया गया है दिल्ली से तीन नामों को दरकिनार किया गया,रामवीर सिंह विधूड़ी प्रवेश सिंह वर्मा और मीनाक्षी लेखी को टिकट नहीं मिला, तथा भाजपा के कद्दावर नेता डॉ हर्षवर्धन का भी टिकट काट दिया गया उनकी जगह पार्टी ने नए लोगों पर अधिक विश्वास जताया है। भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय से सूची जारी करते हुए पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि देश एक दशक से निरंतर प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ रहा है टिकट बंटवारे में केवल पार्टी ने जातियों से ऊपर उठकर युवा महिला गरीब और आम लोगों का ध्यान रखा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही विजन है प्रधानमंत्री मोदी ने एक जनसभा में कहा था देश में केवल चार जातियां हैं युवा महिला गरीब और पिछड़े सबसे ज्यादा हम गरीबों की सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं।

संपर्क करें
Call Now