भारत के प्रसिद्ध प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेली फिल्म(एकता कपूर) ने बुरहानपुर के अशरफ़ पेंटर ख़ानदान के चश्मे चिराग़ तबरेज़ ख़ान को दी मोलकी नामक सीरियल के डायरेक्शन की जिम्मेदारी,07 दिन सोमवार से शनिवार रात 10:00 से 10:30 तक कलर्स CHANNEL पर हो रहा है प्रसारण
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) फ़िल्म इंडस्ट्री में बुरहानपुर के कलाकार मरहूम पेंटर अशरफ साहब के बाद उनके वंशज शहजादा मोहम्मद आसिफ खान गौरी, शकील ख़ान गौरी के बाद तीसरी पीढ़ी के तीन युवा सर्वश्री डॉक्टर वासिफ़ यार, तबरेज़ ख़ान और फरहान ख़ान फिल्म इंडस्ट्री में अपने तारीखी शहर बुरहानपुर की नुमाइंदगी करते हुए बुरहानपुर का नाम विश्व पटल पर रोशन कर रहे हैं। डॉक्टर वासिफ यार एक चिकित्सक के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर, फ़िल्म स्टोरी राइटर हैं, वहीं उनके एक भाई फरहान खान अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मॉडल है तो एक भाई तबरेज़ ख़ान प्रसिद्ध, मंझे हुए एवं अनुभवी फ़िल्म निर्देशक हैं। बुरहानपुर के सपूत तबरेज़ ख़ान ने कुर्बान हुआ(ज़ी टीवी), आपकी नजरों ने समझा(स्टार प्लस), रज़िया सुल्तान(एंड टीवी), वारिस(एन टीवी) गुलअफशा(ई टीवी उर्दू) तहज़ीब (दूरदर्शन) गुलफाम (डीडी) एनकाउंटर (सावधान इंडिया) प्रतिज्ञा (स्टार प्लस) जैसी अनेक सीरियल के माध्यम से अपनी काबिलियत,योग्यताओं और क्षमताओं को परदे पर प्रदर्शित कर आमजन की सराहना हासिल की है।
तबरेज़ ख़ान की इन्हीं योग्यताओं और अनुभव को देखते हुए भारत के मशहूर प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलिफिल्म मुम्बई की मशहूर संचालिका एकता कपूर ने बुरहानपुर के युवा कलाकार तबरेज़ ख़ान को अपने सीरियल मोलकी में डायरेक्शन की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इस प्रतिनिधि से जोगेश्वरी मुम्बई स्थित निवास पर चर्चा करते हुए बुरहानपुर के युवा फनकार एवं फिल्म निर्देशक तबरेज़ ख़ान ने बताया कि मोलकी प्रथा मुख्यत: हरियाणा और यूपी में प्रचलित थी और इन इलाकों में लड़कियों को मोल (कीमत) देकर खरीदा जाता था।
वहां के रिवाज को सीरियल के माध्यम से दर्शकों के सामने पेश करने के लिए देश के जाने माने प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलिफिल्म कंपनी मुम्बई की संचालिका एकता कपूर ने मोलकी के डायरेक्शन की संपूर्ण जिम्मेदारी तबरेज खान को दी है। कलर्स पर 13 फरवरी 2023 से रात्रि 10:00 बजे से 10:30 बजे तक प्रतिदिन सोमवार से रविवार तक प्रसारित होना प्रारंभ हो गया है। इस अवधि में इस सीरियल की लोकप्रियता में काफी वृद्धि हुई है, और दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस सीरियल में मेन कास्ट आशीष कपूर निभा रहे हैं जबकि लड़की की भूमिका विधि यादव और प्याली मुंशी निभा रही है।
विधि यादव के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। आशा की जा रही है कि अन्य सीरियलों की तरह यह सीरियल की आसमान जैसी बुलंदियों को छूने के साथ कामयाबी के झंडे गाड़ेगा और दर्शक लंबे समय तक मोलकी सीरियल को याद रखेंगे।