अभा हिंदू महासभा मंदसौर नीमच रतलाम जिले की प्रभारी हिंदू शेरनी यादव बनी

Text Size:

रतलाम/ अखिल भारत हिंदू महासभा मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में मजबूती से काम करने हेतु राष्ट्रीय महामंत्री देवेंद्र पांडे के मार्गदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान वचनबद्ध है विगत दिनों प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों को संभाग प्रभारी का दायित्व दिया गया था

इसी कड़ी में प्रदेश प्रचार मंत्री हिंदू शेरनी बहन भारती यादव को मंदसौर नीमच रतलाम जिले का प्रभारी बनाया गया है तीनों जिले में जिला कार्यकारिणी बनाना और जिले की बैठक लेना तीनों जिले में हिंदू महासभा को प्रचंड बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है

भारती यादव के द्वारा नाग देवता के मंदिर निर्माण और विशाल विराट हिंदू सम्मेलन जैसे सफल आयोजन किए गए हैं इसी को मद्देनजर देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान ने तीनों जिले का प्रभार उनको दिया है और 22 मार्च हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा इंदौर में निकल रही भगवा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता लाने की जवाबदारी भारती यादव को सौंपी गई है

उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन बरोलिया ने दी

संपर्क करें
Call Now