रिपोर्ट/रागिब अली/
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज से महीलाओं के लिए महिला मोहल्ला क्लिनिक दिल्ली में शुरू किए गए हैं जिसमें महिलाओं के लिए अलग से विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है जिसमें जहां महीलाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ साथ सभी जांच और दवाईयां मुफ्त में मिलेंगी।
इससे पहले दिल्ली में महीलाओं को डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई
इस योजना के अंतर्गत ही ओखला के बटला हाउस एरिया में जल बोर्ड के ऑफिस के पास महिला मोहल्ला क्लीनिक का आज ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान के द्वारा उद्घाटन किया गया हजारों की संख्या में जहां लोग एकत्रित थे जिसमें आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी व पार्टी और संगठन से जुड़े हुए लोगों के साथ साथ क्षेत्र जनता भारी संख्या में मौजूद थी। इस योजना को देखते हुए महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
वहीं दिल्ली में अगर आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक की बात जाये तो कुल 619 मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली में चल रहे हैं जिसमें दिल्ली वासियों को ब्लड यूरीन टेस्ट के साथ-साथ 212 तरह के टेस्ट की जांच मुफ्त और दवाइयां भी फ्री दी जा रही है इसमें प्रतिदिन लगभग 60 हज़ार लोग अपना इलाज कराने आ रहे हैं। केजरीवाल सरकार के इसी माॅडल की चर्चा विश्व भर में है। उद्घाटन समारोह में ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान के साथ आप पार्टी के विधानसभा उपाध्यक्ष नंबरदार आरिज़ ख़ान, फै़सल ख़ां, शहरोज आलम,समद आलम अन्य वरिष्ठजन मौजूद रहे।