अम्रतपाल सिंह की खुली चेतावनी, इंदिरा गांधी जैसा होगा ग्रह मंत्री अमित शाह का अंजाम!

Text Size:

नई दिल्ली रिपोर्ट/रागिब अली…

पंजाब के अमृतसर में गुरुवार को कुछ ऐसी घटना हुई जिससे पंजाब ही नहीं पूरा देश सन्न है, जिसको देखने के बाद ऐसा मिला है कि पूरे देश में यह चर्चा हो गई कि क्या फिर 1980 का पंजाब हमें देखने को मिल रहा है, क्या फिर से खालिस्तान का आंदोलन अपना सर उठा रहा है।

क्योंकि अमृतपाल सिंह नाम के एक व्यक्ति ने इस पूरे आंदोलन को खड़ा क्या है और उसने पूरी ताकत के साथ सरेआम पूरी दुनिया के सामने इस बात का इजहार किया है। अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों ने ना सिर्फ अमृतसर के अजनाला थाने में हमला बोला बल्कि वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट भी की, इस मारपीट में करीब आधा दर्जन से ज्यादा सिपाही घायल हो चुके हैं अमृतपाल सिंह ने इससे आगे बढ़ते हुए अजनाला थाने के अंदर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीधे गृहमंत्री को ही चेता दिया है कि अगर खालिस्तान के आंदोलन को कोई कुचलने की कोशिश करेगा तो उसका अंजाम ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जैसा होगा..?

जी हां इंदिरा गांधी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाकर भिंडरवाला और उसके साथियों को खालिस्तान की मांग करने वालो को स्वर्ण मंदिर के अंदर ही मौत के घाट उतार दिया था और इस आंदोलन को खत्म कर दिया था लेकिन एक बार फिर से वही खालिस्तान पंजाब में अपना दोबारा सर उठा रहा है, पंजाब में इस वक्त 29 साल का अमृतपाल सिंह खूब चर्चा में है वारिस पंजाब के नाम से अपना गुट चलाने वाला हूबहू जरनैल सिंह भिंडरावाले से मिल रहे हैं, अजनाला थाने के घेराव के बाद अमृतपाल सिंह ने सीधे-सीधे गृहमंत्री को धमकी दे दी है की अमित शाह ने कहा था कि खालिस्तान आंदोलन को नहीं बढ़ने दिया जाएगा, अमृतपाल सिंह ने कहा कि मैंने कहा है कि इंदिरा गांधी ने भी ऐसा ही प्रयास किया था और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको भी परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए, और उसने यह भी कहा कि अगर गृहमंत्री हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों से भी यही कहते हैं तो मैं देख लूंगा कि वह अपने पद पर कैसे बने रहते हैं या नहीं, अमृतपाल सिंह ने यह भी कहा है कि उनका आंदोलन शांतिपूर्वक चल रहा है और यह तब तक शांतिपूर्वक चलता रहेगा जब तक उन्हें दबाया नहीं जाएगा।

वारिस पंजाब के प्रमुख ने कहा कि अगर मैं कानून के खिलाफ कुछ भी कर रहा हूं तो बताइए। मैं अलग देश की मांग कर रहा हूं क्योंकि मेरे पास इसका अधिकार है कि अगर भारत अभी भी लोकतांत्रिक देश है तो मुझे गृहमंत्री की ओर से धमकी क्यों मिल रही है। अमित शाह पर निशाना साधते हुए अमृतपाल सिंह ने कहा कि यह पूरे सिख समुदाय को धमका रहे हैं,वे एक तरफ कहते हैं कि वह सिखों के मित्र हैं और दूसरी तरफ वह खालिस्तान के आंदोलन को दबाने की बात करते हैं तो वह यही कर रहे हैं जो कभी इंदिरा गांधी ने किया था खालिस्तान की मांग पर अमृतपाल सिंह ने यह भी कहा है कि यह मेरा अधिकार है हम अरदास में प्रतिदिन दो बार यह कहते हैं कि राज करेगा खालसा जिसका मतलब यह है कि महाराजा रणजीत सिंह का राज, हम खालसा राज और हमारे पूर्वज महाराजा रणजीत सिंह पर गर्व करते हैं। खालिस्तान 1934 में आया था महाराजा पटियाला ने खालिस्तान की मांग की थी उसने यह भी कहा कि आप किसी की संप्रभुता को दबा नहीं सकते ऐसा तो अंग्रेजों और मुगलों ने किया था।

‌अमृतपाल सिंह ने यह भी कहा कि हम बंटवारा नहीं अपना अधिकार मांग रहे हैं जब हम और और आप शांति के साथ नहीं रह सकते तो आपको लोगों की राय सुननी चाहिए अमृतपाल सिंह ने यह भी कहा कि यह अगर हमारा नरसंहार करना चाहते हैं जैसा इंदिरा गांधी ने किया था तो उनका स्वागत है लेकिन उसके बाद मेरे कंट्रोल में कुछ भी नहीं रहेगा। अमृतपाल सिंह की चेतावनी देश के लिए साफ-साफ है, अमृतपाल सिंह की उम्र अभी मात्र 29 साल है लेकिन उसने कुछ ही दिनों में पंजाब में ऐसी पैठ बनाई है जिससे एक बड़ी आबादी उसके समर्थन में है अमृतपाल सिंह का जन्म अमृतसर के जल्लू खेड़ा गांव में साल 1993 में हुआ था उसने 12वीं तक की पढ़ाई की है।

संपर्क करें
Call Now