हिंदू महासभा प्रदेश अध्यक्ष पद से चौहान के त्यागपत्र के बाद सभी समर्थकों ने दिया त्यागपत्र,आजीवन और साधारण 1000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने छोड़ी हिंदू महासभा

Text Size:

मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास का प्रदेश में होगा एक बार फिर विस्तार,बहुत से पदाधिकारी अभी भी चौहान के संपर्क में है

ररलाम/ उज्जैन विगत दिनों अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान ने हिंदू महासभा से प्रदेश अध्यक्ष पद से त्यागपत्र के बाद उनके सभी समर्थकों ने अपने पदों से और हिंदू महासभा से त्यागपत्र दे दिया है
उक्त जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास के प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन बरोलिया ने बताया कि जातिवाद को बढ़ावा देकर संगठन नहीं चलता और अनेकों कारणों को देखकर मनीष सिंह चौहान ने हिंदू महासभा से इस्तीफा दे दिया है इसी कड़ी में उनके द्वारा सभी संभाग अध्यक्ष और सभी जिला अध्यक्ष जिनको श्री चौहान द्वारा बनाया गया था उन सभी ने भी अपने पद से त्यागपत्र देकर हिंदू महासभा छोड़ दिए

जो इस प्रकार है – राहुल मौणावत
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवक हिंदू महासभा,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष कैलाश चावला, कृष्णकांत कुमावत, देवेंद्र सिंह हिंदू,सुदर्शन सिंह राणा, प्रदेश मंत्री सुशील वर्मा, धारा सिंह चौहान,प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन बरोलिया, प्रदेश कार्यालय मंत्री हरि माली, प्रदेश प्रचार मंत्री हिंदू शेरनी भारती यादव

इसी प्रकार उज्जैन संभाग इंदौर, संभाग जबलपुर,संभाग चंबल संभाग शहडोल संभाग के संभाग अध्यक्ष अपने त्यागपत्र दे दिए हैं

श्री चौहान द्वारा बनाए गए समस्त जिला अध्यक्ष ने भी अपने त्यागपत्र दे दिए हैं और हिंदू महासभा छोड़ दिए सभी ने एक सुर से कहा है कि अब हम मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास में कार्य करेंगे

विंग के अध्यक्ष ने छोड़ी हिंदू महासभा : मंगल सिंह डाबी
युवक प्रदेश अध्यक्ष,रेखा चंदेल
युवक महिला प्रदेश अध्यक्ष,श्री श्री 1008 विजयराम दास महाराज महामंडलेश्वर,संत महासभा मध्य प्रदेश अध्यक्ष,रतन बैरागी आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष और इसी प्रकार आजीवन सदस्य जिसमें श्री चौहान को 2019 में पूरे भारत में सबसे अधिक आजीवन सदस्य जोड़ने का प्रथम पुरस्कार और दूसरे नंबर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र यादव को पुरस्कार मिला था उन सभी आजीवन कार्यकर्ताओं में भी हिंदू महासभा से छोड़ दी है इसी प्रकार साधारण सदस्य भी बनाया गए थे उन सभी हिंदू महासभा नाता तोड़ लिया है

मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास की महत्वपूर्ण बैठक 10 मार्च 2023 प्रदेश कार्यालय जयसिंहपुर पर संपन्न हुई सभी गोरक्षा न्यास झांसी गण निर्णय लिया है कि अब हम हमारे संगठन में काम करेंगे और हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा पर 22 तारीख को इंदौर में भगवा यात्रा पूरी ताकत से निकाली जाएगी इसमें बड़े संत समाज और कई बड़े नेता शामिल होंगे

संपर्क करें
Call Now