दुर्भाग्य हैं प्रशासन के बड़े अधिकारी दिल्ली जाके ये कथन देते हैं फरार आरोपियों को पुलिस पकड़ नही पा रही है , दिनभर सरकारी योजनाओं का शुभारंभ कर रहे हैं नेता जी एवम जिला प्रशासन,फिर ये बयान समझ से परे हैं – समीर खान
जगदलपुर! बुधवार को आम आदमी पार्टी के बस्तर लोकसभा अध्यक्ष समीर खान जी ने प्रेस नोट जारी करते हुए , कांग्रेस एवम भाजपा पर आरोप लगाते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में आपराधियो को संरक्षण देने का काम कर रही हैं वोही बीजेपी भी इस मामले पर चुप्पी साधी हुई हैं दोनो मिलकर सरकार चला रही हैं इस बात से साबित होती दोनो पार्टीया मिली हुई हैं जनता से इसे कोई सरोकार नहीं हैं
आज कोई आम आदमी पर एफआईआर होता तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया होता जिस प्राधिकरण के स्वयं मुख्यमंत्री अध्यक्ष हैं उनके ही उपाध्यक्ष जी फरार चल रहे हैं इस बात से पता चलता हैं कैसे भूपेश सरकार अपने लोगो को बचाने के लिए उन्हें अहम जिम्मेदारियां सौंपे हैं ,बस्तर की जनता आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है,बस्तर में इस बार जनता बड़ा बदलाव करेगी आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार बनाएगी ,आम आदमी पार्टी भ्रष्ट नेताओ को जेल भेजने का काम करेगी एवम छत्तीसगढ़ के बेईमान सरकार को उखाड़ फेंकेगी
आगे आप नेता प्रेस नोट में बताया कि कांग्रेस एवम भाजपा दोनो ही पार्टी बस्तर में शांति नहीं चाहती हैं अपनी राजनीति रोटी सेंकने के लिए बस्तर के लोगो को बहकाती हैं इस बार बस्तर की जनता इन झूठे नेताओं के बहकावे नही आयेंगे ,आप के कार्यकर्ता घर घर के जाके लोगो को आप में जोड़ने का काम कर रही है बदलाव की लहर निश्चित ही बस्तर से होके निकलेगी ।