जनता हमें तीसरे विकल्प के रूप देख रही है,सदस्यता स्टाल में दिखा जनता का विश्वास- कमल नायक,जिला अध्यक्ष, रायपुर
आम आदमी पार्टी प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अज़ीम खान ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिस प्रकार आम आदमी पार्टी 2021 संगठन वर्ष के रूप में काम कर रही है जिसके तहत पहले जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया एवं वर्तमान में पांच चरणों मे विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है जिसके तहत प्रथम चरण 18.09.2021 से गुंडरदेही विधानसभा से शुरू होकर 30.09.2021 को डोंगरगांव विधानसभा में सम्पन्न किया जिसमें लगभग 23 विधानसभा शामिल थे
इसी दौरान 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन से आम आदमी पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है जिसमे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में एकसाथ प्रारंभ किया व आम आदमी पार्टी ने 10 दिवसीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया । जहाँ रायपुर के अनुपम गार्डन चौक पर स्टॉल लगाकर आम जनता से सदस्यता फार्म भरवा कर सदस्यता प्रारंभ की गई । आम आदमी पार्टी के स्टाल में लोगों ने स्वस्फूर्त होकर काफी संख्या में सदस्यता ली एवं कल 4 अक्टूबर को अमिनपारा चौक पुरानी बस्ती में सदस्यता स्टाल लगाया जायेगा ।
आम आदमी पार्टी जगदलपुर में भी शुरू किया सदस्यता अभियान
जिसके अंतर्गत संजय मार्किट में चलाया सदस्यता अभियान जिसमे काफी सख्या में आम जनता ने सदस्यता ली व आनेवाले समय मे आम आदमी पार्टी को एक मजबूत विकल्प के रूप में खड़ा करने का वादा किया।
जिला अध्यक्ष कमल नायक ने कहा आम जनता अब कांग्रेस व भाजपा से त्रस्त हो चुकी है एवं तीसरे विकल्प की तलाश कर रही है जिसमे आम आदमी पार्टी खरी उतरती नजर आरही है उन्होंने कहा जिस प्रकार सदस्यता अभियान के तहत जनता स्वय आम आदमी पार्टी से जुड़ना चाहती है व सदस्यता ले रही है इससे आम आदमी पार्टी पर जनता का विश्वास साफ दिख रहा है
सदस्यता अभियान के मौके पर जिला सचिव एकान्त अग्रवाल,प्रदेश प्रवक्ता अनुषा जोसेफ, महिला जिला अध्यक्ष कलावती मार्को,शीत चंद्राकर,आंदोलन प्रभारी जितेंद्र शुक्ला, डागेश्वर भारती,धर्मेंद्र ,राजू कुर्रे,बलवंत,वीरेंद्र पवार,मुकेश देवांगन एवम जगदलपुर में अध्यक्ष शुभम सिंह समेत,ख़िरपति भारती, रूपनारायण नाग,धीरज जैन और गिरधर की मुख्य रूप से उपस्थित रहे।