निगम कर्मचारियों के लंबित वेतनमान भुगतान करने की मांग के समर्थन में आम आदमी पार्टी मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर इकाई करेगी आंदोलन : अशोक सोनी

Text Size:

पूर्व मे आम आदमी पार्टी मानेंद्रगढ़ विधानसभा इकाई द्वारा चिरमिरी नगर निगम मे कार्यरत सभी कर्मियों के वेतन जो की 5 महीनों से भुगतान नहीं हुआ हैँ कों लेकर निगम आयुक्त कों ज्ञापन देकर जल्द भुगतान करने क़ी मांग किया गया था जिस पर कोई पहल होता ना देख आप पार्टी आंदोलन/ प्रदर्शन करने क़ी तैयारी मे जुट गये हैँ।

आप पार्टी के नेता अशोक सोनी ने बताया क़ी हमने चिरमिरी नगर निगम आयुक्त से बात किया था किन्तु वेतन भुगतान का अभी तक ना हो पाना दुखद हैँ ना तो आयुक्त इस पर कोई सही जानकारी दे पर रहे हैँ ना ही कोई जनप्रतिनिधि ही सार्थक प्रयास कर रहा हैँ निगम कर्मियों के वेतन भुगतान पर महापौर क़ी भी चुप्पी हैँ जो क़ी दुखद हैँ।

उन्होंने कहा कि ऐसी हालत में आम आदमी पार्टी अब आंदोलन प्रदर्शन करने पर मजबूर हैँ, जल्द ही इसकी रूपरेखा तैयार कर हम निगम कर्मियों के हितो क़ी लड़ाई लड़ेंगे।

संपर्क करें
Call Now