राजधानी में धरना प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों की पूर्ति हेतु राज्य सरकार के नाम दिया गया ज्ञापन…

Text Size:

प्राथमिक प्रधान पाठक/शिक्षक एलबी संवर्ग की वरिष्ठता बहाली एवं सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने सहित अनेक मुद्दों पर दिया गया ज्ञापन…….

रायपुर //-कल 14 दिसंबर को राजधानी में प्रदेशभर से आए हुए शिक्षकों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही प्राथमिक प्रधान पाठक सहित शिक्षक एलबी संवर्ग के प्रथम सेवा गणना करने, प्रथम सेवा गणना कर क्रमोन्नति वेतनमान एवं पुरानी पेंशन बहाली सहित समस्त लाभ देने, सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग का वेतन विसंगति दूर कराने, वेतन विसंगति दूर कराने के लिए बनी कमेटी का रिपोर्ट जारी करने, स्थानांतरित शिक्षकों की वरिष्ठता बहाली कर उनको अभिलंब पदोन्नति देने, अंग्रेजी एमए एवं संस्कृति एमए को यूडीटी के पदों पर पदोन्नत करने, कामर्श स्नातक की यूडीटी में पदोन्नति, बिलीव डिग्रीधारी वाले शिक्षकों की यूडीटी में पदोन्नति देने, संस्कृत और हिंदी को अलग-अलग विषय मानकर यूडीटी में पदोन्नति देने सहित विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार के नाम तहसीलदार को धरना प्रदर्शन में उपस्थित शिक्षको ने प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।

तहसीलदार ने बताया कि उपरोक्त ज्ञापन 24 घंटे के अंदर प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय एवं समस्त संबंधित उच्चाधिकारीयों को भेज दिया जाएगा।

निम्न मांग पत्र सौपा गया :-

25,000 प्राथमिक प्रधान पाठक सहित 1,50,000 से अधिक शिक्षक एलबी संवर्ग (सहायक शिक्षक/शिक्षक/व्याख्याता) का प्रथम सेवागणना कर …… क्रमोन्नति एवं पुरानी पेंशन बहाली सहित समस्त लाभ देना…

राज्य के 52,000 से अधिक गैर पदोन्नत सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग का वेतन विसंगति दूर करना…

सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने के लिए गठित कमेटी का रिपोर्ट तत्काल सार्वजनिक किया जाए…

प्रदेशभर के स्थानांतरित हुए 10,000 से अधिक शिक्षकों का वरिष्ठता बहाल कर सभी को अविलंब पदोन्नति देना…

एम.ए.अंग्रेजी योग्यता धारियों को अंग्रेजी यूडीटी में पदोन्नति देना…

एम.ए.संस्कृत योग्यता धारियों को संस्कृत यूडीटी में पदोन्नति देना..

बिलीव डिग्री धारी सहायक शिक्षको को ग्रंथपाल (यूडीटी) के पदों पर पदोन्नति देना…

2019 में संविलियन हुए सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग को वन टाइम रिलैक्सेशन का लाभ देते हुए प्राथमिक प्रधान पाठक अथवा यूडीटी के पदों पर पदोन्नति देना..

कॉमर्स स्नातक डिग्री धारियों को यूडीटी के पदों में पदोन्नति देना…

पहले की तरह ही संस्कृत और हिन्दी को अलग अलग विषय मानते हुए दोनो विषयों पर विषयवार अलग अलग पदोन्नति देना..

संपर्क करें
Call Now