राजिम में हुए किसान महा पंचायत सम्मेलन के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश के संयुक्त मोर्चा के प्रदेश महासचिव एवं किसान नेता डॉक्टर डीएन साहू मंच से किसानों के पक्ष में दहाड़ लगाते हुए कहा था कि केंद्र सरकार का रवैया किसानों के प्रति अफसोस जनक है तथा कहा था कि जब तक कृषि का काला कानून को रद्द नहीं करते हैं तब तक अनवरत आंदोलन में बने रहेंगे, ना रुकेंगे न थकेंगे।
ज्ञात हो 28/9/21को छत्तीसगढ मे आयोजित किसान महापंचायत में राष्ट्रीय स्तर के किसान नेताओं ने शिरकत की थी, देश कि आवाज बन चुके किशान नेता मा.राकेश टिकैत,मेधा पाटकर, योगेंद्र यादव जी, डा.शुनीलम के आतिथ्य मे हजारो की संख्या में किशानों ने भाग लीया था।
वंही राकेश टिकैत जी ने कृषी बिल के विरूद्ध किसानों को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रादेशिक स्तर पर किसान आंदोलन छ.ग.से शुरुआत हुई है और अब पुरे देश में घूम घूम कर किसानों को जगाने के लिए निकल चुके हैं।आंदोलन चलाने में लगे हुए है वंही संयुक्त मोर्चा के प्रदेश प्रमुख डा.डी.एन.साहु जी ने किसानो के मुद्दे पर केंद्र के रवैये कि निंदा कर किसानों के हक के लिए लगाई दहाड तथा किसानो के साथ केद्र सरकार के रवैये पर अफशोस जताया तथा जब तक कृषि का काला कानुन केंद्र सरकार रद्द नहि करती तब तक यह किसान आंदोलन अनवरत तथा और तेजी से चलेगा,यह बात उन्होंने बार बार दोहराया।
संयुक्त मोर्चा के मुख्य संयोजक शुरेखा रामकृष्ण जांगडे ,भंजन जांगडे ,के एल नामदेव,शुनील गनवीर,रतन गोडाने के नेत्रृत्वमें बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया था।
किसान नेता राकेश टिकैत के आह्वान पर किसानों को जागृत करने प्रदेश भ्रमण पर निकले छःग: प्रदेश सयुंक्त मोर्चा के महासचिव डॉक्टर डीएन साहू, किसान महापंचायत में लगाई थी दहाड़
Text Size: