सावधान…छत्तीसगढ़ में वार्ड फ्लू की आहट,

Text Size:

रिपोर्ट – अंजन मुखर्जी, छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ की रायगढ़ जिले में बड़े पैमाने पर वर्ड फ्लू की असर को देखते हुए रायगढ़ जिला प्रशासन ने आने वाले तीन महीने तक हर तरह की मुर्गी व्यावसाय पर रोक लगा दिया है। वार्ड फ्लू से संक्रमित मुर्गियों को स्पर्श करने या ऐसे मुर्गियों की मांस खाने पर इंसानों के अंदर वार्ड फ्लू की वायरस का संक्रमण होने का प्रबल सम्भावना रहते हैं।यह वाइरस बहुत ही संक्रामक है, इंसानों के अंदर संक्रमण होने पर एक से अनेकों पर संक्रमण होने का खतरा पैदा हो जाता है।

रायगढ़ में मुर्गी व्यावसाय से जुड़े लोग प्रशासन से तीन महीने तक की पाबंदी को हटाने का आवेदन किया है।उनका कहना है मुर्गी पालन ही उनके रोजीरोटी है,तीन महीनों तक धंधा बन्द हो जाने पर उनके परिवार कैसे चलेगा।

             छत्तीसगढ़ के बाकी जिला प्रशासन को भी सभी मुर्गी फार्म पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है, जिसमें कि वार्ड फ्लू की संक्रमण एक जिला से दुसरे जिलों में फ़ैल ना सके।

संपर्क करें
Call Now