Editor in cheif……….
सैयद रागिब अली* पल-पल बदलते हालातों से यह साफ हो रहा है कि कुछ जगहों पर बीजेपी आप पार्टी को अच्छी चुनौती देती नजर आ रही है लेकिन अभी सरकार बनती नहीं दिख रही है। इसी तरह कांग्रेस पार्टी भी कुछ सीटों पर अपनी ताकत दिखा रही है लेकिन सीधी लड़ाई से कोसों दूर है.70 सीट पर हो रहे दिल्ली के चुनाव में लोगों के बुनियादि सवाल ही हावी होते दिख रहे हैं जैसे शिक्षा बिजली पानी सड़क और महिलाओं के लिए हर महीने 2100 रुपये, आप का दावा चलता हुआ दिखायी दे रहा है। उधर बीजेपी भी लोगो को अपनी ओर से आकर्षित करने में नाकाम हुई है अभी तक बीजेपी के स्टार कैम्पेगनर और पी.एम नरेंद्र मोदी जी भी प्रचार कर रहे हैं, नजर नहीं आ रहे हैं, चुनाव में केवल एक हफ्ता ही बचा है। ऐसे ही कांग्रेस पार्टी में संगठन को लेकर पार्टी में कोई खास काम नहीं कर पाई है, जिसकी वजह से किसी को सीट मिल सकती है, कांग्रेस अच्छा लड़ रही है। कहीं कहीं लडाई से बिल्कुल बाहर है.दो सीटें पर मुस्लिम इलाक़ो में Aimim अपना उम्मीदवार लडा रही है मुस्तफ़ाबाद से ताहिर हुसैन और ओखला विधानसभा से शिफ़ा उर रहमान उसके उम्मीदवार है!अब जब के जैसे जैसे चुनाव नज़र आ रहा है वैसे वैसे चुनाव में गर्मी भी देखने को मिल रही है