जशपुर: वार्ड 19 के प्रबल दावेदार गणेश कुमार गुप्ता ने कहा अगर जीता तो जनता के आशाओं पर खरा उतरूंगा…

Text Size:

जशपुर : वार्ड क्रमांक 19 से पार्षद चुनाव के लिए प्रबल व मजबूत दावेदार गणेश कुमार गुप्ता ने कहा कि वार्डवासियों के लिये जनता दरबार वार्ड में ही लगाएंगे,यहां की जनता के विश्वास और उम्मीद पर खरा उतरने हर सम्भव प्रयास रहेगा।आगामी 5 वर्षों के कार्यों का पूरा कार्ययोजना अग्रिम बना कार्य किया जायेगा।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए वार्ड के ऊर्जावान और सक्रिय दावेदार गणेश कुमार गुप्ता ने कहा कि वार्ड की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद देने का बात कहते हुए आगामी नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड क्रमांक 19 से चुनावी मैदान में उतरने निर्देशित किया है,वार्डवासियों की अपेक्षा के अनुरूप वह इस चुनाव में नामांकन भर चुनाव लड़ेंगे।उन्होंने आगे बताया कि वार्ड की विभिन्न समस्याओं को दूर करने सहित विकास के लिए कार्य करना उनका प्राथमिक मकसद होगा।इसके लिए वह अभी से विकास कार्यों का खाखा तैयार कर रहे है,जिस पर यदि वह चुनाव जीतते हैं तो पदभार ग्रहण करते ही प्रथम दिवस से कार्य शुरू कर देंगे।श्री गुप्ता ने आगे बताया कि वह स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव के समर्थक रहे है,साथ ही उनका ही वार्ड होने के कारण उनका सपना पूरा करना अपना कर्तव्य समझते हैं।श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हें सरकार के तरफ से मिलने वाला प्रतिमाह का मानदेय वह जनता के नाम जरूरतमंदों के लिए दान करेंगे।यह कार्य उनके पूरे पांच साल के कार्यकाल के दौरान चलेगा।इतना ही नहीं वार्डवासियों की समस्याओं को दूर करने वह वार्ड में ही जन दरबार लगाएंगे और वार्डवासियों की समस्याओं का निराकरण तत्काल वहीं करेंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि मैं जनता का सेवक बन आगामी पांच साल तक कार्य करूंगा,और जनता हित के लिए संकल्पित हो कार्य करूंगा।क्षेत्र की जनता मुझसे 24 घंटे किसी भी समय किसी भी कार्य में मदद के लिए मुझसे निसंकोच सीधे संपर्क कर सकती है,वार्ड में पार्षद कार्यालय 24 घंटे जनता की सेवा में खुला रहेगा।

संपर्क करें
Call Now