स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गिनाए सरकार के उपलब्धियों ब्यौरा,मंत्री ने MCB जिले में पेश किया 01 साल का लेखा जोखा…

Text Size:

साय सरकार के सुशासन का एक साल, स्वास्थ्य मंत्री ने MCB जिले में पेश किया 01 साल का लेखा जोखा

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गिनाए सरकार के उपलब्धियों ब्यौरा

बीमारू, गरीब, शिक्षा और स्वास्थ्य में पिछड़े छत्तीसगढ़ को भाजपा ने किया जवान (विकसित)- श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री

मनेंद्रगढ़ । 13 दिसंबर 2024 को विष्णुदेव के सुशासन का एक साल पूरा हो गया है. इस दौरान सीएम साय ने मोदी की गारंटी को पूरा करने के साथ ही न्यायप्रिय शासन की अवधारणा पर काम करते हुए सुशासन पर सबसे ज्यादा फोकस किया है जिससे पूरे देश में विष्णु के सुशासन की चर्चा शुरू हो गई है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने के साथ-साथ विष्णुदेव साय की सरकार ने गांव, गरीब और किसानों के हितों में फैसले लिये, जिसके चलते दूरदराज के गांवों तक सुशासन का असर दिखने लगा है।

विष्णुदेव साय सरकार द्वारा एम.सी.बी. जिले जनकल्याण के लिये किये गये महत्वपूर्ण कार्यों पर एक नजर

स्वास्थ्य विभाग 

नव गठित जिला मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर में 02 वर्ष से जिला चिकित्सालय की सुविधा उपलब्ध नहीं थी, इस वर्ष में नवीन जिला चिकित्सालय का शुभारम्भ किया गया है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़गंवा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन किया गया है।

आयुष्मान कार्ड योजना अन्तर्गत लगभग 80,000 कार्ड बनाये गये।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ में डायलिसिस की सुविधा शुरू की गई है।

जिला एम.सी.बी. में 02 सीटी स्केन मषीन की स्वीकृति दी गई है।

पूर्व में जिले में 06 एम्बुलेंस (108) की सुविधा उपलब्ध थी. इस वर्ष 05 नये एम्बुलेंस (108) जिसमें 02 ए.एल.एस. (एडवांस लाईफ सर्पोट) से लैश है।

रेड क्रॉस सोसायटी से एक एम.एम.यू. वाहन उपलब्ध कराया गया जो दुरस्थ वनांचल क्षेत्रों में सुविधा दे रही है।

एम.सी.बी. जिला में नवीन मेडिकल कॉलेज/ डी.ई.आई.सी. सी.सी.एच.यू. की स्वीकृति की गई है।

मनेन्द्रगढ़ में नवीन 220 बिस्तरीय अस्पताल की स्वीकृति दी गई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर में 50 बेड एम.सी.एच. बिल्डिग की स्वीकृति दी गई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर एवं खडगवों हेतु 2 नग सोनोग्राफी मशीन, कलर डापलर के साथ स्वीकृत किया गया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ में विगत 2 वर्षों से उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का सीजेरियन प्रसव नही हो रहा था, परन्तु इस वर्ष सिजेरियन प्रसव हाने से गर्भवती माताओं को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है।

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (नकास) कार्यक्रम में नव गठित जिला एम.सी.बी. में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोमनहिल का इस वर्ष प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ।

विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कई चिकित्सा विषेषज्ञ एवं चिकित्सकों की भर्ती जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में की गई, जिसके कारण स्वास्थ्य सुविधा के स्तर में वृद्धि हुई है।

आमजन के स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु नव गठित जिला अंतर्गत इस वर्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ एवं भरतपुर में ब्लड स्टोरज यूनिट की स्थापना की गई।

शिक्षा विभाग:- निःशुल्क पाठ्य पुस्तक योजना अंतर्गत कक्षा 1लीं से कक्षा 10वीं तक के अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राएं – कुल संख्या 71059,

निःशुल्क गणवेश योजना अंतर्गत कक्षा 1 लीं से कक्षा 8वीं के अध्ययरत समस्त छात्र/छात्राएं, (प्रति छात्र/छात्राए 02 सेट) – कुल संख्या 42660,

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना –    

कक्षा 1 लीं से कक्षा 8वीं के अध्ययरत समस्त छात्र/छात्राएं – कुल संख्या 44358,

निशुल्क साइकिल वितरण योजना- 

कक्षा नौवीं में अध्यनरत एसटी/ एससी एवं बीपीएल परिवार के समस्त छात्राएं – कुल संख्या 2972,

महतारी दुलार योजना –    

कोविड-19 में माता-पिता के मृत्यु के पश्चात कक्षा पहली से 12 वीं तक अध्यनरत समस्त छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति ( कक्षा पहली से आठवीं तक ₹5000 एवं कक्षा नवमी से 12 वीं तक ₹10000 कुल संख्या 37,

जाति प्रमाण पत्र- 

कक्षा पहली से कक्षा 12 वीं तक अध्यनरत समस्त छात्र-छात्राएं – कुल संख्या 8760,

छात्र दुर्घटना बीमा योजना- 

कक्षा पहली से अध्यनरत कक्षा 12 वीं में छात्र-छात्राओं के दुर्घटना में अपंगता/ मृत्यु होने की दशा में बीमा राशि प्रदाय( अपंगता होने पर राशि 25000 एवं मृत्यु होने पर राशि 10000) – कुल संख्या 12 रही।

महिला एवं बाल विकास विभाग :-

महतारी वंदन योजना से जिले में कुल 100622 (एक लाख छः सौ बाईस) महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रु के मान से प्रतिवर्ष 12000 रू हस्तांतरित किया जा रहा है ।

विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी    

जिले के अंतर्गत 0 से 6 वर्ष के अनाथ (व्तदि), परित्यक्त (Abandoned), अभ्यर्पित (Surrendered), कोई मुलाकात नहीं (No visitation) तथा अक्षम अभिभावक (Unfit Gaurdian) बच्चों हेतु कुल 10 बच्चों की क्षमता वाला विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी की स्थापना कर ली गई है।

Childline बच्चों के संबंधित अपराधों के रोकथाम हेतु प्रथम सूचना केंन्द्र के रूप में Childline 1098 की स्थापना जिले के अंतर्गत कर ली गई है।

विगत एक वर्ष में कुल 70 नवीन आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण हेतु स्वीकृति जारी की गई है।

आदिम जाति कल्याण विभाग:-

वन अधिकार अधिनियम के तहत् 228 हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया गया।

वर्ष 2024-25 में राहत योजना अंतर्गत 03 प्रकरणों का निराकरण कर लाभान्वितों को 6.75 लाख की राशि प्रदाय की गई।

प्रधानमंत्री योजना अंतर्गत जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर में 04 बहु उ‌द्देशीय केन्द्र (Multipurpose Center) स्वीकृत किये गये है।

सामाज कल्याण विभाग:- 

02 नशा मुक्ति केन्द्र खोंगापानी एवं चिरमिरी में प्रारंभ किया गया है।

समस्त पेंशन योजनाओं में 31149 लाभान्वितों को माह सितम्बर 2024 तक पेंशन का भुगतान कर दिया गया है।

दिव्यांगजनो को कृत्रिम/अंग / उपकरण / सहायक उपकरण का वितरण

40% से अधिक दिव्यांग हितग्राहियो को उपकरण / सहायक उपकरण प्रदाय – वाकिंग स्टीक – 205, व्हीलचेयर – 20, मोटराईज ट्राईसाईकिल – 35, ट्राईसाईकिल 06,

वैशाखी 12, श्रवण यंत्र 25 (कुल संख्या 303) रहा।

श्रम विभाग :- 

1. विभाग अंतर्गत पंजीयन की जानकारी:- (दिनांक-09.12.2023 से 11.12.2024 तक) पंजीकृत श्रमिक अंतर्गत – भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल संख्या 2769 व असंगठित कर्मकार मंडल संख्या 1807, कुल संख्या 4578 रहा वही विभाग अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों की योजनावार जानकारी:- (दिनांक-09.12.2023 से 11.12.2024 तक)

1. मिनीमाता महत्तारी जतन योजना – 302।

2. मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना – 168 ।

3. मुख्यमंत्री नौनीहाल छात्रवृत्ति योजना – 230 ।

4. मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना – 17 ।

5. मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना – 11 ।

6. मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना ये 07 रही।

जिला व्यापार उद्योग केन्द्र विभाग:-

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना इस योजना के अंतर्गत दिसम्बर 2023 से अब तक (एक वर्ष तक) कुल 35 प्रकरणों की स्वीकृत राशि रू. 284.69 लाख एवं 14 प्रकरणों की ऋण वितरण राशि 126.74 लाख है।

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना इस योजना के अंतर्गत दिसम्बर 2023 से अब तक (एक वर्ष तक) कुल 13 प्रकरणों में ऋण स्वीकृत / वितरण किया गया है जिसका राशि रू. 80.29 लाख, मार्जिन मनी राशि रू. 12.60 लाख है।

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना इस योजना के अंतर्गत दिसम्बर 2023 से अब तक (एक वर्ष तक) कुल 21 प्रकरणों में ऋण स्वीकृत/वितरण किया गया है. जिसका राशि रू. 108.16 लाख है।

प्रधानमंत्री आवास योजना:-    

पीएम आवास योजना के तहत 

कुल लक्ष्य 10684 रखा गया था जिसमें कुल पंजीयन 9159 हुआ और कुल स्वीकृत आवास – 7880 जिसमे प्रथम किश्त प्रदाय – 5734,

द्वितीय किश्त प्रदाय – 99 और तीसरी किस्त वितरण – 0 रहा वही प्रथम किश्त प्रदाय अप्रारंभ – 5000,

प्लिंथ स्तर – 729, छत स्तर – 0 व पूर्ण आवास 04 हुआ।

मनरेगा – मनरेगा पंजीकृत परिवारों को उपलब्ध रोजगार कुल संख्या – 58189, पंजीकृत परिवारों द्वारा सुजित मानय दिवस – कुल संख्या 2065121, रोजगार प्राप्त महिला श्रमिकों की कुल संख्या – 40539, विगत 01 वर्ष में 100 दिवस का रोजगार प्राप्त किए परिवार की संख्या कुल संख्या – 2377, विगत 01 वर्ष में 100 दिवस का रोजगार प्राप्त एफ०आर०ए० परिवार की कुल संख्या 668 रही।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना:-    

वर्ष 2022-23 के अंतर्गत 09 स्वीकृत पुल निर्माण में से 04 पुल निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है।

पी.एम. जनमन 2023-24 बैच || के अंतर्गत 43 सडकें स्वीकृत है जिसकी लम्बाई 178.65 कि.मी. एवं राशि 11206.93 लाख है, जो सभी कार्य प्रगातिरत है।

पी.एम.जनमन 2023-24 बैच आईआईआई के अंतर्गत 63 सडकें स्वीकृत है जिसकी लम्बाई 257.59 कि.मी. एवं राशि 15715.54 लाख है, वर्तमान में सभी कार्य निविदा प्रक्रियाधीन है।

लोक निर्माण विभाग :-

जिला कोरिया के बेलकामार से बिरनीडांड होते हुए मुसकीबांड तक सड़क निर्माण पुलिया सहित नं. 6.00 कि.मी., स्वीकृत राशि – 698.07, कार्य पूर्ण दिनांक 15/11/21, जिला कोरिया के बटालियन पहुँच मार्ग से चिमटीमार होते हुए हस्तिनापुर मार्ग निर्माण लं. 3.60 कि.मी. (वास्तविक नं. 3.40 कि.मी.), स्वीकृत राशि – 501.46, कार्य पूर्ण दिनांक 20 / 04/2024, जिला कोरिया के एन.एच. 43 से 18 वी. बटालियन चैनुपर पहुँच मार्ग ल. 3.00 कि.मी., स्वीकृत राशि – 464.50, कार्य पूर्ण,

जिला कोरिया कलामंदंद लिमिटेड के प्रमुख समर्थक 4.00 कि.मी – स्वीकृत राशि – 559.92, कार्य पूर्ण, जिला कोरिया वि.ख. मनेन्द्रगढ़ के महाई में हाई स्कूल भवन का निर्माण कार्य, स्वीकृत राशि – 75.23, कार्य पूर्ण हो चुका है ।

पशु विभाग :-

बैकयार्ड कुक्कुट इकाई वितरण योजना – कुल संख्या 45, शुकरत्रयी (01 नर + 02 मादा) वितरण योजना – कुल संख्या 12, निःशुल्क सांड वितरण योजना – कुल संख्या 07, विशेष वत्सपालन योजना – कुल संख्या 54, राज्य डेयरी उद्यमिता योजना – कुल संख्या 08 रहा।

मत्स्य विभाग :-

केज में मत्स्य पालन – जिले के शंकरगढ़ एवं बरकेला जलाशय केज में मत्स्य पालको द्वारा मत्स्य पालन का कार्य किया जा रहा है। शंकरगढ़ जलाशय में कुल केज संख्या 54 एवं बरकेला जलाशय में 54 केज की स्थापना कि गई है। स्थापित केज में प्रति केज 2.00 मे.टन मत्स्य उत्पदन प्राप्त कर प्रति केज राशि रूपये 3,00,000 (तीन लाख रू.) की आय मत्स्य पालको को प्राप्त हो रही है।

जिले के मनरेगा डबरियों में मत्स्य बीज संचयन – मनरेगा द्वारा निर्मित 500 डबरियों में मत्स्य पालको को प्रति डबरी 2000 नग मिश्रित मेजर कर्म फिंगरिलिग मत्स्य बीज एवं 500 नग एक्जोटिक कार्प (कॉपन कार्प) फिंगर लिंग मत्स्य बीज शत्-प्रतिशत अनुदान पर वितरण किया गया है। जबरियों में मत्स्य बीज संचयन से ग्रामीण क्षेत्रों में पौस्टिक भोजन की उपलब्धता के साथ-साथ मत्स्य पालकों की आय में वृद्धि होगी एवं आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

उद्यान विभाग :-

पोषण बाड़ी विकास योजना वर्ष 2023-24 से 2024-25 नवम्बर 2024 तक कुल 5450 व्यक्तिगत पोषण बाड़ी योजनान्तर्गत कृषक खरीफ, रबी और जायद तीनों मौसम में सब्जी उत्पादन कर अच्छा लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

मधुमक्खी पालन 

मनेन्द्रगढ चिरमिरी भरतपुर जिले में विभाग वर्ष 2023-24 राष्ट्रीय बागवानी मिषन योजनान्तर्गत मधुमक्खी पालन अन्तर्गत कुल 500 मधुमक्खी कॉलोनी में ग्राम मोरगा एवं सेंधा के कुल 10 कृषक समूह को लाभान्वित किया गया है।

सब्जी क्षेत्र विस्तार वर्ष    

2023-24 से 2024-25 नवम्बर 2024 तक राष्ट्रीय बागवानी मिशन एवं राज्य पोषित योजनान्तर्गत सब्जी क्षेत्र विस्तार अन्तर्गत कुल 230 हेक्टयर रकबा में कुल 1020 कृषकों को लाभान्वित किया गया है। जिससे कृषक उत्पादन कर अच्छा लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

सामुदायिक फेसिंग सह फलपौध रोपण विभाग द्वारा राज्य पोषित एवं जिला खनिज न्यास संस्थान न्यास के अभिसरण से वि.ख. मनेन्द्रगढ एवं भरतपुर में 20 हे. (प्रति हितग्राही 1 एकड़) में सामुदायिक फेसिंग एवं फलपौधरोपण का कार्य किया गया हैं।

कृषि विभाग :-

जैविक खेती मिशन अंतर्गत लाभार्थियों की कुल संख्या महिला/पुरुष – 450, किसान समृद्धि योजना अंतर्गत लाभार्थियों की कुल संख्या महिला / पुरुष – 140, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना अंतर्गत लाभार्थियों की कुल संख्या महिला / पुरुष – 3000, राष्ट्रीय खाद्य पोषण सुरक्षा मिशन (दलहन) अंतर्गत लाभार्थियों की कुल संख्या महिला/ पुरुष – 339, राष्ट्रीय खाद्य पोषण सुरक्षा मिशन (तिलहन) अंतर्गत लाभार्थियों की कुल संख्या महिला/ पुरुष – 113, रैनफेड एरिया डेवलेपमेंट (RED) अंतर्गत लाभार्थियों की कुल संख्या महिला/ पुरुष – 32, पारंपरिक कृषि विकास योजना अंतर्गत लाभार्थियों की कुल संख्या महिला/ पुरुष – 613, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत लाभार्थियों की कुल संख्या महिला/ पुरुष – 233, द्विफसली क्षेत्र विस्तार योजना अंतर्गत लाभार्थियों की कुल संख्या महिला/ पुरुष – 62, जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) योजना अंतर्गत लाभार्थियों की कुल संख्या महिला/ पुरुष – 732, बीज ग्राम योजना योजना अंतर्गत लाभार्थियों की कुल संख्या महिला/ पुरुष – 933 रहे।

जल संसाधन विभाग :-

विकास खंड केल्हारी के पसौरी व्यपवर्तन में बहाल की गई सिंचाई रकबा 80 हेक्टेयर, केल्हारी के गुडरू व्यपवर्तन में बहाल की गई सिंचाई रकबा 200 हेक्टेयर, खड़गवा के सलका जलाशय में बहाल की गई सिंचाई रकबा 80 हेक्टेयर, मनेन्द्रगढ़ के शंकरगढ़ व्यपवर्तन में बहाल की गई सिंचाई रकबा 150 हेक्टेयर व मनेंद्रगढ़ के मोरगा जलाशय में बहाल की गई सिंचाई रकबा 95 हेक्टेयर रहा।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग :-

1. जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत जिले में 83350 घरेलू नल कनेक्शन प्रस्तावित था जिसमें से 60246 घरेलू नल कनेक्शनों का कार्य पूर्ण हो गया है तथा 15545 घरेलू नल कनेक्शन चालू स्थिति में।

2. जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत जिलें में 324 उच्चस्तरीय पानी टंकी प्रस्तावित था जिसमें 168 टंकियों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं 156 टंकियों का कार्य प्रगतिरत है।

3. जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत जिले में 668 सोलर पंप प्रस्तावित था जिसमें से 423 सोलर पंप का स्थापना कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 245 सोलर पंप का कार्य प्रगतिरत है।

4. “हर घर जल” प्रमाणीकरण करने हेतु 08 ग्रामों को रिपोर्टेट किया गया था जिसमें 7 ग्रामों का “हर घर जल” प्रमाणीकरण कर लिया गया है 01 ग्राम का “हर घर जल” करना प्रगतिरत है।

5. जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत जिले में कुल 06 समूह जल प्रदाय योजना प्रस्तावित था एवं सभी समूह जल प्रदाय योजना का कार्य प्रगतिरत है।

6. जिले के अंतर्गत कुल 42 नग हैण्डपंप खनन का कार्य पूर्ण कर हैण्डपंप स्थापित कर दिया गया है ।

कलेक्टर सभाकक्ष से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पेश किया 01 साल का रिपोर्ट –

सबसे पहले श्री जायसवाल ने सुशासन के 01 साल पूरे होने पर प्रदेश और जिले वासियों को बधाई दी उसके बाद सालाना रिपोर्ट के तहत जिले के पत्रकारों को बताया कि मैं छत्तीसगढ़ के जन्मदाता परम श्रद्धेय अटल बिहारी बाचपेयी को आज याद किए बिना नहीं रह सकता हु, 24 साल का छत्तीसगढ़ राज्य अब विशाल अवस्था तक पहुंच चुका है और इन 24 सालों में सुखद बात यह रहा कि लगातार 2003 से 2018 तक भाजपा की सरकार रही है और इस छत्तीसगढ़ को एक बीमारू राज्य, एक गरीब राज्य, शिक्षा में पिछड़ा हुआ राज्य, स्वास्थ्य में पिछड़ा हुए क्षेत्र को उससे निकालकर सर्वांगीण विकास करते हुए 15 सालों में विकास की आधारशिला रखकर एक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का काम हमने किया है। विगत 05 सालों में जो छत्तीसगढ़ के विकास की गति रही वह आप सब के सामने है। 01 साल पहले विधानसभा चुनाव संपन्न होने थे उस समय प्रधानमंत्री मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के लोगों को बहुत सी गारंटियां दी थी जिसे बताते हुए खुशी हो रहे है कि उसमें से अधिकांश गारंटियाँ पूरी हो चुकी है, इनमें से सबसे महत्वपूर्ण नारी शसक्तीकरण का एक बहुत बड़ा उदाहरण देश में महतारी वंदन योजना है, जो 70 लाख से ऊपर माताओं, बहनों को प्रतिमाह 1000 रुपए का भुगतान है और अभी तक 600 करोड़ से ऊपर प्रति महीने देते हुए 7000 हजार करोड़ की राशि दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि ये छत्तीसगढ़ कृषक बाहुल्य राज्य है, किसानों के बिना छत्तीसगढ़ राज्य के विकास की कल्पना हम नहीं कर सकते है, और किसानों के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो गारंटी दिया था, 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का और दो साल का पिछला किसानों का बकाया बोनस देने का उसमें प्रदेश के 25 लाख किसानों को कृषक उन्नत योजना के माध्यम से 13320 करोड़ रुपए देने का काम सरकार ने किया है साथ ही अटल बिहारी के जन्मजयंती अवसर पर 25 दिसंबर को पिछले वर्ष 3800 करोड़ रुपए 12 लाख से ऊपर किसानों को बकाया बोनस देने का भी काम सरकार ने किया है। छत्तीसगढ़ के उन मकान विहीन लोगों के लिए 18 लाख आवास की स्वीकृति सरकार बनने के दूसरे दिन ही कर हमने गारंटियाँ पूरी की है। इसी प्रकार प्रदेश में अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य को पूरा करते हुए तेंदू पत्ता संग्राहकों को 5500 रुपया प्रति मानक बोरा दिया जो वनवासियों को दी गई एक बड़ी गारंटी को पूरा करता है। युवाओं को रोजगार देने की बात करे तो प्रदेश का सबसे बड़ा पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी गई, साथ ही साथ जनजातीय क्षेत्र के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास की दिशा में रेल और सड़क व हवाई परियोजनाओं का भी विकास किया गया है। सरगुजा में हवाई यात्रा सोच के परे थी उसे भी हमारी भाजपा की सरकार ने साकार किया है। इसी तरह पर्यटन की दिशा में भी बस्तर में पर्यटन कारीडोर का निर्माण किया जा रहा है वही भरतपुर का टाइगर रिजर्व तोमर पिंगला गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व पार्क देश का तीसरा और छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा पार्क होगा जहां रोजगार सहित सैलानियों के आकर्षक का केंद्र रहेगा। इसके साथ ही 241 करोड़ का रेल प्रोजेक्ट, मनेंद्रगढ़ सामुदायिक अस्पताल 200 बेड में उन्नयन, 100 बिस्तर भरतपुर, जिला अस्पताल का भवन, प्रदेश में अब तक एक साथ 04 मेडिकल कॉलेज, चिरमिरी के लिए अमृत जल मिशन, खड़गवां का हल्टिकलचर कॉलेज, चिरमिरी का कृषि अनुसंधान केंद्र, पॉलिटेक्निक कॉलेज सहित विभिन्न विकास कार्यों के माध्यम से प्रदेश और जिले का चौमुखी विकास इन 01 सालों में हुआ है जो 01 साल साय सरकार के सुशासन का परिचायक है।

संपर्क करें
Call Now