हीरा दास मानिकपुरी
बैकुंठपुर । कोरिया पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है । दोनो के ऊपर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ।
मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 18 मार्च 2024 की रात्रि करीब 08:00 बजे मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम छिंदिया के नहर पुल के पास दो सगे भाइयों के द्वारा नशीली दवायें इंजेक्शन बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। उक्त सूचना से थाना प्रभारी पटना द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरिया को अवगत कराया गया एवं एसपी कोरिया द्वारा तत्काल आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया के मार्गदर्शन में मुखबीर के बताये स्थान पर थाना पटना से उप निरीक्षक नीलमणि कुजूर एवं हमराह स्टॉफ द्वारा उक्त स्थान पर तस्दीक हेतु पहुंची। जहां पर पाया गया कि संतोष सिंह पिता एवं शिव बरत अवैध नशीली दवाईयों के बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। जैसे ही पुलिस की गाडी वहां पहुंची तो उसे देखकर आरोपीगण भागने लगे, जिसे थाना पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबोचा एवं रोककर पूछताछ की साथ ही उनकी तलाशी भी ली गई। जिस पर उनके कब्जे से 25 नग बुप्रेंनोरफीन इंजेक्शन एवं 275 नग एविल वायल कुल कीमती ₹15,225 रूपये अवैध रूप से बरामद किया गया है। औषधि निरीक्षक द्वारा नशीली दवाओं के इंजेक्शन का परीक्षण कराया गया। औषधि निरीक्षक के अभिमत के आधार पर अभियुक्तगण का उक्त कृत्य धारा 22 (ग) NDPS एनडीपीएस एक्ट के तहत अजमानतीय अपराध होने से उपरोक्त आरोपीगण को 19 मार्च 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नीलमणि कुजूर, आरक्षक संदीप साय, अमल कुजूर, रामायण सिंह, विवेक तिवारी, महिला आरक्षक नीलम यादव एवं सैनिक राम सिंह का सराहनीय योगदान रहा।