उ प्र राज्य सभा चुनाव परिणाम: भाजपा का 8 सीटों पर परचम,सपा को 2 सीटों पर मिली जीत

Text Size:

रिपोर्ट: सैयद रागिब अली

उत्तर प्रदेश में 10 राज्य सभा सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 8 सीटों पर विजय प्राप्त की वही समाजवादी पार्टी को दो सीटों पर जीत हासिल हुई। सपा विधायकों की ओर से क्रॉस वोटिंग भी की गई जिससे समाजवादी पार्टी को एक सीट का नुकसान हुआ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा” जो लोग लाभ लेना चाहते थे वे जायेंगे” वही अखिलेश यादव ने साफ किया की जो लोग भीतर घात में शामिल है वह पार्टी से निकाले जाएंगे। वर्तमान में उप्र की 403 विधायकों वाली विधानसभा में 399 विधायक है जबकि चार रिक्त सीट है। 403 सदस्यों में से 252 सदस्य भारतीय जनता पार्टी के तथा 108 सपा, अपना दल (सोनेलाल)13, राष्ट्रीय लोक दल 9,निषाद पार्टी 6,एसबीएसपी6, जनसत्ता लोकतांत्रिक 2, कांग्रेस 2, तथा बसपा के पास एक सीट है। एवं चार सीटें रिक्त हैं।

संपर्क करें
Call Now