ब्रेकिंग न्यूज : “जशपुर भाजपा में बगावत के सुर” भाजपा का अंतर्कलह आया सामने,भाजपा सीटों की वायरल सूची का असर दिखा जशपुर में,बीजेपी मंडल जशपुर के कार्यकर्ता ने दे डाली निर्दलीय चुनाव लड़ने की चेतावनी,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज।

Text Size:

जशपुर,04 अक्टूबर 2023

इन दिनों पूरे प्रदेश में भाजपा की वायरल सूची को लेकर बवाल मचा हुआ है।इसका सीधा असर जशपुर में भी देखने को मिला है।दरअसल भाजपा जशपुर मंडल के व्हाट्सअप ग्रुप में चैट मैसेज से भाजपा का अंतर्कलह सामने आ गया है।भाजपा की सूची वायरल होते ही जशपुर से रायमुनि भगत के नाम पर विरोध का दौर शुरु हो गया।

उल्लेखनीय है कि वायरल सूची में जशपुर विधानसभा सीट पर रायमुनि भगत के नाम की चर्चा जैसे ही शुरु हुई भाजपा जशपुर मंडल के व्हाट्सअप ग्रुप में असंतोष उभर का सामने आ गया।
भाजपा कार्यकर्ता संतन भगत ने सीधे साफ शब्दों में कह दिया भाजपा जशपुर से खत्म।

इस बयान को लेकर जब बातें शुरु हुई तो कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कमल का फूल जिंदाबाद पार्टी जिसे भी टिकट दे जीत के दिखाएंगे।

हांलाकि भाजपा नेता संतन भगत ने अपने मर्जी से नामांकन भरने की बात कही है।उन्होंने यह भी लिखा है कि वे जनता जनहित के दम पर चुनाव लड़ेंगे किसी के दबाव में नहीं।

बहरहाल कांग्रेस के राज में रायमुनि भगत बतौर जिला पंचायत अध्यक्ष हैं जिन्होंने लगातार भाजपा को जीवित रखने का काम किया है।हांलाकि इनके नाम को लेकर लगातार क्षेत्र में विरोध के स्वर देखने को मिल रहे हैं इज़के बावजूद संगठन की ओर से अब तक कि स्थिति में रायमुनि भगत का नाम आगे रखा गया है।

अब देखना होगा कि केंद्रीय संगठन जशपुर भाजपा के इस अंतर्कलह को कैसे शांत करती है।

संपर्क करें
Call Now