नई रिपोर्ट, सैयद रागिब अली
2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच महा मुकाबला देखने को मिलेगा इंडिया गठबंधन की मुंबई में हुई हालिया तीसरी मीटिंग के बाद, इंडिया गठबंधन में और पार्टीयों के जुड़ने के संकेत मिल रहे हैं, जिसमें सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की बसपा सुप्रीम मायावती भी इंडिया गठबंधन में जुड़ सकती हैं, अगर ऐसा होता है तो 2024 का लोकसभा का आम चुनाव भारतीय जनता पार्टी व एनडीए गठबंधन के लिए बड़ा संकट लेकर आ सकता है। कहा जा रहा है कि मायावती ने यूपी की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 40 सीटों की डिमांड रखी है। जिसमें से 20 सीट में अकेले बसपा मांग रही है जिसको लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं में विचार विमर्श किया जा रहा है। गठबंधन की ओर से जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मायावती से बात की है, मायावती ने उनके सामने पार्टी का रुख रखा है ऐसे में अगर विपक्षी गठबंधन की सहमति बनती है तो बसपा इंडिया गठबंधन में हिस्सेदार बन सकती है। बीच-बीच में बसपा के अन्य नेता भी इंडिया गठबंधन के लिए अपनी सहमति दे चुके हैं जबकि मायावती गठबंधन का हिस्सा बनने से इंकार करती रही हैं लेकिन हालिया खबर के अनुसार अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। गठबंधन की राजनीति से बसपा को फायदा पहुंचता रहा है 2019 के गठबंधन से बसपा को 10 लोकसभा सांसद मिले थे। सूत्रों के अनुसार मायावती तभी गठबंधन का हिस्सा बनेंगी जब उन्हें गठबंधन में अहम भूमिका मिले। अभी विधानसभा में बसपा का एक विधायक है तो बसपा अपनी स्थिति सुधारने के लिए उत्तर प्रदेश में और अन्य जगह गठबंधन का हिस्सा बन सकती है।