हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर,जनजीवन अस्त-व्यस्त,10 जिलों में हाई एलर्ट एनडीआरएफ की टीमें तैनात…

Text Size:

नई दिल्ली रिपोर्ट..सैयद रागिब अली.

बीते 72 घंटे से हिमाचल प्रदेश के कई जिले मुसलाधार बारिश से प्रभावित हैं और हाई अलर्ट जारी किया गया है। राज्य से कई भयावह तस्वीरें सामने आ रही है जिसमें पुलों को टूटते हुए और गाड़ियों को बहते हुए देखा जा सकता है।लगातार 48 घंटे से हो रही बारिश से 15 लोगों की जान जा चुकी है एहतियात को देखते हुए राज्य के 828 रोड बंद कर दिए हैं। एनडीआरएफ की टीमें लगातार राज्य के कई जिलों में लोगों की जान माल की सुरक्षा में लगी हुई हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु राहत और बचाव कार्य की स्वयं निगरानी कर रहे हैं। प्रदेश तथा स्थानीय प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क में हैं ताकि आपातकाल की स्थिति में लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जा सके। बीते 3 दिन से हिमाचल प्रदेश में बारिश रौद्र रूप धारण किए हुए है, हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया जो अब बाढ़ की स्थिति में पहुंच चुका है। 6 जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई है तथा पिछले 24 घंटे में 15 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, इस बारिश से भूस्खलन से कई नेशनल हाईवे और लगभग 828 सड़कें बंद कर दी गई हैं। बारिश से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है 4648 ट्रांसफार्मर और 785 पानी की स्कीमें ठप्प हो गई हैं। बारिश ने कुल्लू मनाली सोलन व रोहडू मैं सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश में 3 दिन से लगातार तेज बारिश का सिलसिला जारी है भारी बारिश से राज्य में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है सभी स्कूल कॉलेज में 2 दिन के अवकाश की घोषणा कर दी गई है इसके अलावा हाईकोर्ट और जिला अदालतों में भी छुट्टी कर दी गई है

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के सीनियर वैज्ञानिक सुरेंद्र पाल ने बताया कि अगले 48 घंटे तक राज्यों में भारी बारिश की संभावना है मंडी शिमला सोलन और कई जिलों में बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई है और लोगों को बेवजह बाहर निकलने की मनाही भी की गई है बारिश ने राज्य में 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

संपर्क करें
Call Now