3 जुलाई को होगा : गौ सेवा और वृक्षारोपण,म प्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास रतलाम द्वारा

Text Size:

रतलाम। मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भारती यादव के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 3 जुलाई को दोपहर 12 बजे बड़बड़ रोड गौशाला पर गौशाला में जाकर गौ सेवा और वृक्षारोपण भी किया जायेगा इसमे युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास के समस्त कार्यकर्ता और पदाधिकारी वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करेंगे ।

ऑक्सीजन की कमी से हर जगह मृत्यु दर बड़ी है । हर जगह क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर पेड़ो को अपना बलिदान न्योछावर करना पड़ता है । जिस वजह से ऑक्सीजन की कमी हो गई है कई समाज सेवी संस्थाएं पेड़ो को बचाए रखने के लिए अभियान चला रही है ।

जिला अध्यक्ष ऋतिक खटीक ने बताया की पर्यावण और उसकी संरक्षा हमारे लिए बड़ी चुनौती है। पर्यावरण को लेकर पूरी दुनिया अति संवेदनशील है, लेकिन वास्तविक जीवन में उसका असर बेहद कम दिख रहा है। मानव प्रकृति से बिल्कुल दूर जाता दिख रहा है, जिसका नतीजा है कि हम प्रकृति की नाराजगी झेलने को मजबूर हैं। देश में आ रहे भयानक आधी तूफान और बाढ़ से हुए नुकसान से मनुष्य जीवन को एक सबक लेना चाहिए की पेड़ो को नही काटा जाए ।

इसी बात को संज्ञान लेते हुए 3 जुलाई को वृक्षारोपण करेंगे

संपर्क करें
Call Now