बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी)
बुरहानपुर में 13 मई 2023 को लगने वाली नेशनल लोक अदालत का पैरा लीगल वालंटियर सर्वश्री राजेंद्र कुमार सलूजा, रजनी गट्टानी, अता उल्लाह ख़ान, शानू ज्ञानी ने गांधी चौक कमल टॉकीज, इकबाल चौक, अंडा बाजार सहित शहर के मुख्य मार्गों पर आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार प्रसार कर जनता से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के समस्त पैरा लीगल वालंटियर अपने अपने क्षेत्र में और अपने अपने अंदाज में इसका व्यापक प्रचार प्रसार कर रहे हैं।