तीन ईदगाह सहित लगभग 30 मस्जिदों में पढ़ी गई ईद उल फितर की विशेष नमाज़

Text Size:

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)

बुरहानपुर की तीन ईदगाह क्रमश: शाहजहांनी ईदगाह सिंधी बस्ती, फ़ारूकी ईद सिलमपुरा और ईदगाह क़दम ए रसूल गणपति नाका सहित कुल 30 मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज़ अदा की गई। जिन मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज़ अदा की गई उन मस्जिदों के नाम और जिस पेश ईमाम साहब ने ईद की नमाज़ पढ़ाया, उन के नाम की जानकारी बुरहानपुर के धार्मिक विद्वानों से पुष्टि उपरांत निम्नानुसार प्रस्तुत है: (1) शाहजहानी ईदगाह सिंधी बस्ती हाफ़िज़ रईस साहब (2) फारूकी ईदगाह सिलमपुरा मुफ्ती रहमत उल्लाह क़ासमी (3) गणपति नाका स्थित ईदगाह हाफ़िज़ नूर मोहम्मद ज़ाकिरी (4) शाही जामा मस्जिद हज़रत सैय्यद इकराम अल्लाह बुखारी (5) मस्जिद शनवारा गेट हज़रत मौलाना मोहम्मद कलीम अशरफ अशरफी (6) हिंदुस्तानी मस्जिद मंडी बाज़ार मौलाना अब्दुल रशीद अशरफी (7) मस्जिद बहारे अशरफी हाफ़िज़ मोहम्मद अब्दुल्ला फारुकी (8) पीलू की मस्जिद हरीरपुरा मौलाना मोहम्मद इरफ़ान अशरफी (9) बांस वाली मस्जिद हरीर पुरा क़ारी मोहम्मद आक़ील हबीबी (10) मस्जिद बागे इरम उर्फ़ मला मस्जिद हाफ़िज़ मोहम्मद इरफ़ान चिश्ती (11) मोहम्मदिया जामा मस्जिद पीरे तरीक़त अलहाज अबू बकर अहमद क़ादरी मियां (12) मस्जिद हज़रत बिलाल(हमीदपुराटीपू सुलतान चौक) मौलाना खलील अतहर फारूकी (13) मदनी मस्जिद चुप शाह हाफ़िज़ मोहम्मद फ़ैज़ान क़ादरी (14) नूरी मस्जिद कालाबाग क़ारी मोहम्मद असगर नूरी (15) मस्जिद फैज़ाने रज़ा अल मारूफ़ मस्जिद पहलवान शाह हाफिज शाकिर रज़ा (16) मस्जिद अबू बकर सिद्दीक हाफ़िज़ आसिफ रज़ा (17) डोरा मस्जिद शाही किला डॉक्टर फिरोज़ खान नूरी (18) मस्जिद हज़रत शाह भिकारी हाफ़िज़ वा क़ारी अल्ताफ़ नूरी (19) मस्जिद निज़ाम उद्दीन उर्फ़ चूड़ी वाली मस्जिद आज़ाद नगर हज़रत मौलाना नदीम बैग ईशाअति (20) मदरसा मस्जिद बेरी मैदान हाफ़िज़ सय्यद दानिश रज़ा (21) मस्जिद मौलवी बशीरुद्दीन साड़ी बाजार क़ारी अब्दुल वाहिद अत्तारी (22) मस्जिद ख्वाजा संदल हाफ़िज़ इक़बाल मोहम्मद (23) मस्जिद ताना गुजरी हज़रत मौलाना अतीक अहमद ईशाअती (24) मस्जिद गूंगे शाह बस स्टैंड हाफ़िज़ मोहम्मद नासिर शहजाद (25) मरकज मस्जिद शाह बाजन मौलाना मोहम्मद इकबाल हुसैन क़ासमी (26) मस्जिद नायेबे रसूल हाफ़िज़ अरशद (27) लालबाग जामा मस्जिद मुफ्ती अब्दुल लतीफ़ (28) लालबाग मदीना मस्जिद मौलाना नसीमुल क़ादरी (29) गौसिया मस्जिद लालबाग क़ारी आकिल अशरफी(30) दरगाह हज़रत बुरहानुद्दीन चंद्रकला हाफ़िज़ अब्दुल गफ्फार।

संपर्क करें
Call Now