नेपानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सीवल में वन अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध बुरहानपुर पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्यवाही। डकैती के आरोपी अतिक्रमणकारी हेमा मेघवाल के अवैध मकान सहित अन्य अतिक्रमणकारियों के 17 अवैध मकान ढहाएं।
शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने पर पुलिस ने ग्राम सिवल के चारणवाड़ी के 18 एवं राठियावाडी के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी)
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण) जोन श्री राकेश कुमार गुप्ता के निर्देशन, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री तिलक सिंह के मार्गदर्शन, जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा के नेतृत्व में बुरहानपुर पुलिस प्रशासन ने नेपानगर अंतर्गत ग्राम सीवल में अतिक्रमणकारी आरोपियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस प्रशासन द्वारा दिनांक 08.04.23 की सुबह ईनामी बदमाश हेमा मेघवाल एवं अन्य अतिक्रमणकारियों के
चारणवाड़ी एवं राठियावाडी स्थित 17 अवैध मकानों को तोड़ा गया है। साथ ही सीवल में कार्यवाही के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर थाना नेपानगर पर अपराध क्रमांक 150/23 धारा 353, 332 ,336, 147, 148 ,149 आईपीसी का पंजीबद्ध कर 18 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण
(1)अमरी बाई पति बाबू सिंह मेघवाल उम्र 40 साल (2) कुंवर बाई पति मंसूर जाति मेघवाल उम्र 35 साल (3) अमरी बाई पति स्व जेठा मेघवाल उम्र 30 साल (4) जेठी बाई पति दयाराम मेघवाल उम्र 35 साल (5) मालू बाई पति स्व सुखलाल मेघवाल उम्र 60 साल (6) बनी बाई पति हीरालाल मेघवाल उम्र 37 साल (7) शांति बाई पति शिवा मेघवाल उम्र 30 साल (8) शम्मू पति बबलू मेघवाल उम्र 25 साल (9) जानी बाई पति स्व देवीलाल उम्र 59 साल (10) पूरी बाई पति जीवा जाति मेघवाल उम्र 28 साल (11) मांगीलाल पिता देवीलाल जाति मेघवाल उम्र 27 साल (12) अर्जुन पिता शिवा मेघवाल उम्र 18 साल (13) प्रेम पिता पूनम जाति मेघवाल उम्र 18 साल (14) गोविंद पिता दयाराम उम्र 22 साल (15) रानी पिता बाबू सिंह जाति मेघवाल उम्र 19 साल (16) सोनिया पिता बाबू सिंह मेघवाल उम्र 22 साल (17) माया बाई पति बाबू सिंह जाति मेघवाल उम्र 40 साल (18) गोरी बाई पति पन्नालाल जाति मेघवाल उम्र 58 साल सभी निवासी चारण मोहल्ला ग्राम सीवल* है। ग्राम सीवल के ही राठियावाडी में शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर 05 आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 151/23 धारा 353, 332 ,336 ,147, 148 ,149 का पंजीबद्ध कर आरोपीगण (1)सुशीला बाई पति बबलू, उम्र 25 वर्ष (2)कविता पति सूरज बारेला (3)आरती पति अजय बारेला (4)अंजना पिता रुपसिंग भिलाला (5) विनोद पिता रमेश बारेला 18 साल सभी निवासी राठियावाड़ी, ग्राम सीवल को गिरफ्तार किया गया है। अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन की कार्यवाही सतत जारी है।