भाजपा के B टीम ED के खिलाफ जंगी प्रदर्शन एवं घेराव
रायपुर 21 फरवरी। आज जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण एवं शहर कांग्रेस कमेटी रायपुर के तत्वाधान मे ED कार्यालय का घेराव प्रदर्शन हुवा कांग्रेस जन रैली के रूप मे पहुंचकर कार्यालय के सामने पहुंच गये वही पर पुलिस एवं कांग्रेस जनो के बिच धंक्का मुक्की हुई,कांग्रेस जन जम कर मोदी के खिलाफ,भाजपा के खिलाफ नारे लगाते आफिस के सामने धरने पर बैठकर नारे लगाते रहे।
केंद्र की भाजपा सरकार सभी मामलों मे विफल रही चाहे वह किसान की आय दुगुनी की बात हो,महगाई कम करने की बात,युवाओ को रोजगार नही दे पाई एवं अडानी द्वारा SBI एवं L.I.C में किये गये घोटालो को छिपाने व लोगो का घ्यान भटकाने हेतु विपक्षी दलो पर ED,CBI,IT, का दुरूपयोग कर रही है।जिसका आज धरना प्रदर्शन कर घेराव कर विरोध किया।
प्रदर्शन कार्यक्रम मे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहु विधायक अरुण वोरा जी,कुलदीप जुनेजा,श्रीमती अनिता शर्मा,छाया वर्मा, राजेंद्र साहू,पंकज शर्मा उधो राम वर्मा जिलाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण,गिरीश दुबे शहर अध्यक्ष रायपुर,एजाज ढेबर,महेश अग्रवाल,नारायण कुर्रे, राजेंद्र तिवारी,भारती देवांगन,विद्याभूषण सोनवानी,कमल भारती,योगेंद्र सोलंकी,बलदाऊ साहू,देवादास टंडन,दिनेश ठाकुर,धनराज मध्यानी,रहमत उल्ला खान,संतोष पाल,इसराइल खान,अरुण शुक्ला,हीराचंद रात्रे,सहित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता गण शामिल रहे ।