अब तक पदोन्नति नहीं करने वाले डीईओ की मुख्यमंत्री से एक बार फिर शिकायत, मुख्यमंत्री के करीबी कद्दावर नेता नवाज खान से मिले जाकेश साहू

Text Size:

रायपुर //-जिला बलरामपुर-रामानुजगंज, अंबिकापुर, सरगुजा, कोरिया, जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी एवं कोंडागांव सहित ऐसे जिले जहां पर अब तक पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई है, इन सभी जिला शिक्षाधिकारियो की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल से करके इन समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को तत्काल पद से बर्खास्त करने की मांग की गई है।

“छत्तीसगढ़ प्राथमिक प्रधान पाठक/यूडीटी मंच” के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नजदीकी नेताओं में से एक केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान से मिलकर लापरवाह एवं कार्तव्यहीन जिला शिक्षाधिकारियो की शिकायत संबंधी पत्र नमाज खान को दिया गया है। साथ ही नवाज भाई से अपील की गई है कि उक्त पत्र शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री के हाथों पहुंचाने की कृपा करेंगे।

जिस पर नमाज खान जी ने कहा है कि ऐसे जिलों के सभी डीईओ जिन्होंने अभी तक संबंधित जिलों में पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की है उन पर शीघ्र ही कार्रवाई करते हुए उन्हें पद मुक्त किया जाएगा। इस संबंध में संगठन का उक्त शिकायत पत्र माननीय मुख्यमंत्री महोदय को शीघ्र ही सौंपा जाएगा।

प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पदोन्नति के 5 साल के नियम को शिथिल करते हुए वन टाइम रिलेशन के तहत 3 वर्ष किया है। मुख्यमंत्री की इच्छा है कि राज्य के सहायक शिक्षक साथियों की पदोन्नति प्रधान पाठक एवं यूडीटी के पदो पर अविलंब हो। इस संबंध में न्यायालय बाधा दूर होने के बाद लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ने जिला शिक्षाधिकारियों की बैठक में मौखिक रूप से आदेश जारी कर तत्काल पदोन्नति करने का आदेश दिया है, उसके बाद लगभग 20 से अधिक जिलों में पदोन्नति की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। परंतु सरगुजा, बिलासपुर एवं रायपुर संभाग के कुछ जिलो में अभी तक पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई है।

काउंसलिंग के नाम पर बलरामपुर-रामानुजगंज, कोरबा, कोंडागांव आदि जिलों में सूची रद्द की गई थी। इन जिलों में जिला शिक्षाधिकारियो की लापरवाही से पदोन्नति सूची अब तक जारी नहीं हो पाई है, जिसको लेकर जिले के आम जनमानस में काफी नाराजगी है।
*पदोन्नति में पोस्टिंग के नाम पर करोड़ों के भ्रष्टाचार की खबर –

संघ के प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि रामानुजगंज-बलरामपुर जिले में पदोन्नति के लिए पदस्थापना में जगह को लेकर विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी एवं कई लोग बिचौलिया के तौर पर सक्रिय होकर शिक्षकों से पोस्टिंग के नाम से 50,000 रुपए से लेकर 1,00,000 एवं डेढ़ लाख रुपए तक की मांग कर रहे हैं। जाकेश साहू ने कहा कि इस संबंध में उनके पास जिले से पुख्ता खबर आ रही है।

अतः इस मामले में उनके पास पर्याप्त सबूत है। संबंधित जिलों के लोग इस मामले में मौखिक एवं लिखित तौर पर गवाह देने को तैयार हैं। जाकेश साहू ने कहा कि यदि संबंधित जिलों में शीघ्र ही पूरी पारदर्शिता के साथ काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण कर पदोन्नति अतिसिघ्र नहीं की गई तो इसकी शिकायत प्रदेश के महामहिम माननीय राज्यपाल, प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदि से की जाएगी साथ ही भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों एवं बिचौलियों पर कठोर कार्रवाई हेतु माननीय हाईकोर्ट का सारण लिया जाएगा।

संपर्क करें
Call Now