ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी ने 75% या अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी मुस्लिम विद्यार्थियों के साथ डॉ.अभिनव जायसवाल का किया सम्मान

Text Size:

खण्डवा (इक़बाल अंसारी)

ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत ख़ान ने बताया कि ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में 23 वें मेधावी मुस्लिम छात्र एवम प्रतिभाओं का सम्मान समारोह गत दिवस खंडवा में शहर क़ाज़ी सैय्यद निसार अली की अध्यक्षता में तिलावत ए कलाम ए पाक के साथ समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक देवेंद्र वर्मा सिख समाज के मुख्य ग्रंथि सरदार जसवीर सिंह राणा रिटायर्ड संयुक्त कलेक्टर विष्णु कमल कर ईसाई समाज से बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान की मैनेजर मोहतरमा माया मशीन उपस्थित थी। कार्यक्रम के संयोजक कय्यूम ख़ान ने स्वागत भाषण दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध जनों एवं बुद्धिजीवियों के अनुसार संस्था के इस मंच पर साम्प्रदायिक सदभाव की अनूठी मिसाल देखने को मिली।सभी ने मुक्त कंठ से इसकी सराहना की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार इस आयोजन में शिक्षा सत्र 2021-22 में बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में 75 प्रतिशत व उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले तथा प्रोफेशनल, टेक्निकल कोर्सेस में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले शहर के 136 मुस्लिम विद्यार्थियों का सम्मान कर उनकी हौसला अफजाई की गई। खंडवा के शहर क़ाज़ी की ओर से सम्मानित हुए 136 विद्यार्थियों को पैन गिफ्ट देकर उनकी हौसला अफज़ाई की गई।

समारोह में पी.एच.डी. की सनद हासिल करने वाले शहर के सैय्यद इबाद अली एवम ज़िले के हज यात्रियों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले डॉ.अभिनव जायसवाल को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह को चाइल्ड कन्ज़र्वेशन फाउंडेशन ऑफ इण्डिया की मध्यप्रदेश इकाई के प्रभारी राजेश शुक्ला, बुरहानपुर के सामाजिक कार्यकर्ता अताउल्ला खान, सोसायटी की सलाहकार समिति के सदस्य भूपेंद्र सिंघ कुकरेजा ने भी सम्बोधित किया। खंडवा की प्रख्यात शायर सूफियान क़ाज़ी ने अपने शानदार अंदाज़ में शेर पढ़ कर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।

इस दौरान स्थानीय आयोजक में हाजी अब्दुल अज़ीज़ मदनी, एबाद अहमद, शाहनवाज़ शेख, मोहम्मद निशात सिद्दीकी, शेख ज़ाकिर, मोहम्मद खावर सिद्दीकी, शब्बीर भाई कमानी वाले, सैय्यद इंतेखाब अली, अय्यूब खान, तस्लीम शब्बीर, नासिर हुसैन,अरबाब करीम एवं बुरहानपुर से आए मेहमानों में सैय्यद जूज़र अली, शायर शऊर आशना, मसूद रियाज़, इक़बाल साहब, रियाज़ उल हक अंसारी, हाजी मोहम्मद अली अंसारी आदि ने शिरकत करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट की गई। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर मुख्तेयार शेख ने किया। जनरल सेक्रेट्री मोहम्मद निशात सिद्दीकी ने आभार माना।

संपर्क करें
Call Now