धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा ने विशाल सदस्यता अभियान के लिए मोबाईल नंबर 9691606599 जारी किया

Text Size:

अंकित पांचाल की रिपोर्ट

मिडडे मिरर न्यूज रतलाम २३ सितंबर अखिल भारत हिन्दू महासभा का विशाल सदस्यता अभियान मध्यप्रदेश की पवन भूमि पर धर्म संस्कृति और हिंदू राष्ट्र निर्माण हेतु चलाया जा रहा है।

अखिल भारत युवा हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष *मंगल सिंह डाबी* ने बताया कि मध्यप्रदेश के युवा हिंदू वीरों को आह्वान किया कि युवा देश का भविष्य है। और अपना भविष्य बनाने के साथ साथ युवाओं को धर्म जागरण और हिंदू राष्ट्र निर्माण हेतु आगे आना होगा और धर्म की पताका को पुनः स्थापित कर हिंदू राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देना होगा।

युवा महासचिव *अंकित पांचाल ने* बताया कि हिंदू युवा वीरों को हिंदू महासभा की सदस्यता ग्रहण करने का आमंत्रण देते हुए कहा की स्वामी श्री विवेकानंद जी द्वारा कहा गया कथन उठो, जागो और तब तक नहीं रुको, जब तक कि लक्ष्य न प्राप्त हो जाए.और हमारा लक्ष्य भी हिंदू राष्ट्र, भारत देश में पुनः गुरुकुल स्थापित करना हमरे सनातन धर्म का जिस तरह जिहादियों द्वारा अपमान किया जा रहा है उन सभी जिहादियों का सर्वनाश करना । उस के लिए हिंदू युवाओं को साथ आना होगा। आओ हम सब मिल कर धर्म के लिए कार्य करे। अखिल भारत युवा हिंदू महासभा आप सभी का अभिनंदन करती है स्वागत करती है। हिंदू महासभा का सदस्य बनने के लिए +91 96916 06599 पर कॉल करे या आप व्हाट्सएप पर भी आप का नाम आप कहा से है जानकारी भेज कर सदस्य बन सकते है।

संपर्क करें
Call Now