रायपुर // आज धनतेरस के शुभ अवसर पर “छत्तीसगढ़ प्राथमिक प्रधान पाठक मंच” का छह सूत्रीय मांग पत्र जारी कर दिया गया है।
विगत एक सप्ताह से प्रदेशभर के समस्त 33 जिलों एवं 146 विकासखंडों के प्राथमिक प्रधान पाठको एवं भावी प्राथमिक प्रधान पाठको के प्रतिनिधियों एवं प्रदेश कोर कमेटी के बहुमत से लिए गए निर्णय उपरांत मंच के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने मंच का छह सूत्रीय मांग पत्र जारी कर दिया है।
देखिए मांग पत्र में क्या क्या मुद्दे सम्मिलित है….
प्रथम सेवा गणना कर क्रमोन्नति, पदोन्नति का पांच वेटेज, ईजीएस एवं संविदा की प्रथम सेवा गणना सहित प्राथमिक प्रधान पाठक मंच का छह सूत्रीय मांग पत्र जारी
![](https://www.middaymirror.com/wp-content/uploads/2022/10/Q_1665934777469.jpg)
Text Size:
![Call Now](https://www.middaymirror.com/wp-content/themes/aajkadinnews/images/educrafters-call-now.png)